राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kapil Sharma : नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो के तीसरे सीजन की तैयारी, कपिल ने कहा...

कॉमेडी की दुनिया के जाने माने कॉमेडियन कपिल शर्मा को घर-घर में पसंद किया जाता है। उनकी कॉमेडी पूरे परिवार साथ बैठकर देखतें हैं।
08:41 AM Feb 05, 2025 IST | Jyoti Patel
Kapil Sharma

Kapil Sharma : कॉमेडी की दुनिया के जाने माने कॉमेडियन कपिल शर्मा को घर-घर में पसंद किया जाता है। उनकी कॉमेडी पूरे परिवार साथ बैठकर देखतें हैं। हाल ही में कपिल के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है, जिसमे नेटफ्लिक्स ने द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो (The Great Indian Kapil Sharma Show) तीसरा सीजन लाने की घोषणा की है। नेटफ्लिक्स ने कहा कि वो द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो का तीसरा सीजन जल्द ही शुरू करने जा रहा है।

इसके ऑफिशियल अनाउंसमेंट के इवेंट के दौरान कपिल के साथ शो की पूरी टीम स्टेज पर मौजूद थी। बता दें, इस टीम में कपिल शर्मा के साथ अर्चना पूरन सिंह, किकु शारदा, कृष्णा अभिषेक और सुनील ग्रोवर भी मंच पर दिखे। ऐसे में कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर के साथ अपनी पुरानी लड़ाई पर भी चुटकी लेने में नहीं चूके।

सुनील ग्रोवर के साथ हुए झगडे पर कपिल का मजाक

इस इवेंट के दौरान होस्ट मनीष पाल ने कपिल (kapil sharma)से पूछा कि अब सीजन 3 आ रहा है तो आप फैंस के लिए क्या नया ला रहे हो ? तब कपिल ने जवाब देते हुए कहा कि तीसरा सीजन तो इनके लिए आ रहा है, हमारे लिए तो ये एक और एपिसोड है। हमें तो आदत पड़ी है दो सौ एपिसोड का सीजन करने की, फिर उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा वो भी हम लोग तब तक बंद नहीं करते जब तक हमारी आपस में लड़ाई ना हो जाए। इस दौरान कपिल ने साथ खड़े होकर हंस रहे सुनील ग्रोवर की तरफ इशारा किया और सब इस बात पर हंसते हंसते लोट पोट हो गए।

कपिल ने कहा कि सीजन की बात तो नेटफ्लिक्स के लिए है। हमने तो उनसे कहा कि पूरे साल सैट लगा रहने दो, कपिल ने वापस मजाक करते हुए कहा आप यकीन नहीं करेंगे कि लोग कोल्ड प्ले का टिकट बुक कर रहे हैं और कोल्डप्ले वाले हमें मेल करके बोल रहे हैं कि हमे आपके शो में आना है। हमने कहा कि आपको बुला तो लें लेकिन हमारा शो अभी चल नहीं रहा है, तो मेरी नेटफ्लिक्स से गुजारिश है कि प्लीज इसे चलने दीजिए।

झगडे के कारण टूटी थी जोड़ी

कपिल और सुनील ग्रोवर की कॉमेडी जोड़ी लोगों को काफी पसंद थी। लेकिन आपको बता दें कि कुछ साल पहले सुनील ग्रोवर और कपिल श्रम के बीच झगड़ा हो गया था, जिसके बाद दोनों ने साथ में कमा नहीं किया। इससे पहले सुनील ग्रोवर ने गुत्थी बनकर कपिल के शो में लोगों का दिल जीता था। लड़ाई के चलते सुनील ग्रोवर ने यह शो बीच में छोड़ दिया था।

जिसके बाद कपिल के शो की टीआरपी भी गिरी और कपिल से अलग होकर सुनील को भी खास फायदा नहीं हुआ। लेकिन दोनों ने फिलहाल अपने गिले शिकवे दूर किए और नेटफ्लिक्स के दि ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो में सुनील की धमाकेदार वापसी की है।

ये भी पढ़ें :

Tags :
Archana Puran SinghKapil SharmaKapil Sharma ShowKiku Shardakrushna abhishekSunil GroverTGIKS 3The Great Indian Kapil Sharma ShowThe Great Indian Kapil Sharma Show 3The Great Indian Kapil Sharma Show Season 3The Kapil Sharma Showद ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो
Next Article