राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kangana Ranaut Roasts Bollywood Stars: कंगना रनौत ने एक बार फिर बॉलीवुड पर कहीं ये बात, सभी स्टार्स को बताया 'मूर्ख'

Kangana Ranaut Roasts Bollywood Stars: कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस की ये फिल्म अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ऐसे में एक्ट्रेस ने बॉलीवुड पार्टियों के प्रति अपनी नापसंदगी के बारे...
12:33 PM Aug 18, 2024 IST | Anjali Soni
Kangana Ranaut Roasts Bollywood Stars(photo-google)

Kangana Ranaut Roasts Bollywood Stars: कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस की ये फिल्म अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ऐसे में एक्ट्रेस ने बॉलीवुड पार्टियों के प्रति अपनी नापसंदगी के बारे में कुछ खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें बॉलीवुड स्टार्स के साथ गैदरिंग करना पसंद नहीं हैं, वह कभी बॉलीवुड वालों से दोस्ती नहीं कर सकतीं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने सभी बॉलीवुड स्टार्स को मूर्ख भी बताया।

कंगना ने बॉलीवुड पार्टीज के बारे में किया खुलासा

बातचीत के दौरान कंगना ने बॉलीवुड पर खोले कई राज़, उन्होंने बताया वह इतने सालों से इंडस्ट्री में हैं, लेकिन आज तक उन्हें एक समझदार व्यक्ति नहीं मिला।कंगना ने कहा- 'मैं बॉलीवुड वाली इंसान नहीं हूं। मैं कभी भी उनसे दोस्ती नहीं कर सकती। वे अपने आप में इतने भरे हुए हैं, बिलकुल मूर्ख हैं। अगर वो शूटिंग नहीं कर रहे हैं तो उनका रूटीन, जागना, जिम करना, खाना, दोपहर में सोना, फिर उठना, कुछ देखना और फिर सो जाना है। जब वह मिलते हैं तो उनके पास कोई बात नहीं होती, वह सिर्फ ड्रिंक करते हैं अपने कपड़े और एक्सेसरी डिस्कस करते हैं, बस। वह शूटिंग ना करने पर बस इतना ही करते हैं। वह टिड्डे की तरह हैं, बिलकुल ब्लैंक।'

इसलिए नहीं की एक्ट्रेस ने दोस्ती

कंगना आगे कहती है- 'आप ऐसे लोगों से कैसे दोस्ती कर सकते हैं। उन्हें पता ही नही होता है कि दुनिया में क्या चल रहा है। मुझे बॉलीवुड में एक भी ऐसा सभ्य व्यक्ति नहीं मिला, जिस पर मुझे हैरानी है।' जैसे ही होस्ट ने कहा कि हो सकता है कि सारे स्टार्स एक जैसे ना हों तो जवाब में कंगना कहती हैं- 'कम ऑन यार, मैंने यह जानने के लिए बहुत बॉलीवुड देख लिया है, आप मुझे मत बताईये।'

पार्टीज को बताया ट्रॉमा

एक्ट्रेस ने बताया कि इंडस्ट्री में कुछ डायरेक्टर और राइटर हैं, जिनसे वह बात कर सकती हैं। परन्तु बॉलीवुड पार्टीज के बारे में एक्ट्रेस ने कहा- 'यह शर्मनाक है, वे इन पार्टियों में जो बातचीत करते हैं, वह शर्मनाक है।” “यह ट्रॉमा है, मेरे लिए बॉलीवुड पार्टी किसी ट्रॉमा से कम नहीं है।'

Tags :
Bollywood ImagesBollywood Photosbollywood starsKangana RanautKangana Ranaut emergencykangana ranaut on bollywoodKangana Ranaut Roasts Bollywood Starskangana ranaut statementLatest Bollywood PhotographsLatest Bollywood photosकंगना रणौत
Next Article