राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Emergency Release Date: कंगना रनौत की फिल्म के सामने रखी शर्त, बहुत सारे कट के साथ रिलीज़ होगी मूवी

Emergency Release Date: कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी के रिलीज़ का सभी फैंस बहुत इंतज़ार कर रहे हैं। ये फिल्म पहले 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, परन्तु सेंसर बोर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट ना मिलने की...
01:46 PM Sep 26, 2024 IST | Anjali Soni
Emergency Release Date

Emergency Release Date: कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी के रिलीज़ का सभी फैंस बहुत इंतज़ार कर रहे हैं। ये फिल्म पहले 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, परन्तु सेंसर बोर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट ना मिलने की वजह से फिल्म को रिलीज़ से रोकना पड़ा। अब हाल ही में फिल्म की रिलीज को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई हुई है। इसके बाद सेंसर बोर्ड ने भी जवाब दिया है, फिल्म को रिलीज़ करने के लिए कुछ शर्त रख गई हैं।

फिल्म को एडिट करके करना होगा रिलीज़

कंगना फिल्म को रिलीज़ करने के लिए बहुत मेहनत कर रही हैं। सीबीएफसी ने गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट को इनफॉर्म किया कि वह कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' फिल्म को रिलीज़ कर सकती हैं। फिल्म में कुछ सीन्स को कट करके उसे रिलीज़ किया जाएगा, इस बात को लेकर सभी फैंस खुश हो गए है। कंगना भी इस बात से बहुत खुश है।

इस दिन होगी सुनवाई

एक डॉक्यूमेंट सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें फिल्म के रिलीज़ होने से पहले उसमें किए जाने वाले 11 संशोधनों के बारे में बताया गया है। शेयर किए 11 संशोधनों में फिल्म में कुछ कट शामिल हैं। अब फैसला फिल्म मेकर के हाथ में की वह इस संशोधनों से सहमत होंगे या नहीं उन्हें फिल्म में कुछ बदलवा करना होगा।

ऐसे है फिल्म की स्टोरी

फिल्म में सिख समुदाय की छवि धूमिल की जा रही है। साथ ही ये भी कहा गया था कि कई अंश काल्पनिक हैं। ये फिल्म इंदिरा गांधी पर आधारित है, फिल्म में कंगना इंद्रा गांधी का किरदार निभाने वाली हैं। फिल्म में अनुपम खेर, भूमिका चावला, मनीषा कोराइला, सतीश कौशिक और मिलिंद सोमन जैसे स्टार अहम किरदार में नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़े: Kangana Ranaut Film: बॉम्बे हाई कोर्ट ने दिया कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' को लीगल नोटिस, रिलीज से पहले लगाई गई रोक

Tags :
Bombay High CourtEmergencyemergency postponedEmergency releaseKangana RanautKangana Ranaut emergencykangana Ranaut emergency release dateइमरजेंसीबॉम्बे हाई कोर्ट
Next Article