• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Janhvi Kapoor Hospitalised : इस वजह से बिगड़ी जाह्नवी कपूर की तबीयत, अस्पताल में हैं भर्ती

Janhvi Kapoor Hospitalised : बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके कारण उन्हें मुम्बई के एच एन‌ रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, जाह्नवी ने चेन्नई से वापस आते समय...
featured-img
Janhvi Kapoor Hospitalised

Janhvi Kapoor Hospitalised : बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके कारण उन्हें मुम्बई के एच एन‌ रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, जाह्नवी ने चेन्नई से वापस आते समय पर एयरपोर्ट पर कुछ खा लिया था, जिसके कारण उन्हें फूड प्वॉइजनिंग हो गई है। इस वजह से डॉक्टरों ने जाह्नवी को अस्पताल भर्ती कर लिया। फिलहाल जाह्नवी की तबीयत में सुधार बताया जा रहा हैं, बहुत जल्द उन्हें अस्पताल से भी छुट्टी मिल जाएगी।

अंबानी वेडिंग में दिखा जलवा

जाह्नवी कपूर पिछले कुछ दिनों से अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में अपने बेहतरीन फैशन सेंस की वजह से इंटरनेट पर छायी हुई हैं। जाह्नवी के फैशन को लोगों ने इस शादी में खूब पसंद किया। इसके अलावा जाह्नवी इस दौरान कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ भी नज़र आई थी। 12 जुलाई को अनंत और राधिका की शादी में पपाराजी के लिए पोज देते समय शिखर की मौजूदगी ने इस मोमेंट को काफी क्यूट बना दिया था।

माना जा रहा है की इस शादी में शिखर के साथ शिरकत करके जाह्नवी ने अपने रिश्ते को ऑफिशल कर दिया है। इससे पहले भी जाह्नवी एक इवेंट में शिखर के नाम का नेकलेस पहन कर नज़र आयी थी। फिलहाल दोनों की तरफ से आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं आया है।

उलझ में दिखेंगी बड़े परदे पर

जानकारी के लिए आपको बता दें, कि अभी कुछ ही समय पहले जाह्नवी की अगली फिल्म ‘उलझ’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था। यह फिल्म 2 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। फिलहाल जाह्नवी इस फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। सुधांशु सरिया के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ एक्टर गुलशन देवैया लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म में रोशन मैथ्यू और आदिल हुसैन भी नज़र आएंगे।

इस फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के साथ होगी। अब कौनसी फिल्म दर्शको को मनोरंजित कर पाती है, यह तो रिलीज के बाद ही पता चल पाएगा। इससे पहले विक्रांत मैसी को 12th फेल में देखा गया था। जो बड़े परदे एक बड़ी हिट साबित हुई थी।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो