राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Hina Khan Cancer Treatment: हिना खान के लिए खड़ा होना हुआ मुश्किल, कैंसर ने ऐसी कर दी एक्ट्रेस की हालत

Hina Khan Cancer Treatment: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस हिना खान इस समय मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। इस समय उनके फैंस उनके लिए जमकर प्रार्थना कर रहे हैं, वह इतने दर्द में भी अपने वर्क कमिटमेंट्स...
01:03 PM Oct 08, 2024 IST | Anjali Soni

Hina Khan Cancer Treatment: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस हिना खान इस समय मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। इस समय उनके फैंस उनके लिए जमकर प्रार्थना कर रहे हैं, वह इतने दर्द में भी अपने वर्क कमिटमेंट्स को लेकर सीरियस हैं। हिना खान सोशल मीडिया पर लगातार अपनी बीमारी से जुड़ी अपडेट्स शेयर करती रहती हैं। अभी एक्ट्रेस के लिए खड़ा होना भी बहुत मुश्किल है।

हिना खान का खड़ा हुआ होना मुश्किल

हिना खान बीमार होने के बाद अक्सर मॉडलिंग से जुड़े कई इवेंट में शामिल हुई हैं। उन्होंने हाल ही में साड़ी में एक इवेंट अटेंड किया, लेकिन यहां खड़ा होना उनके लिए काफी मुश्किल हो गया था। एक्ट्रेस ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है, जिसमें उनके चेहरे पर प्यारी सी स्माइल भी नजर आ रही हैं। वीडियो में एक्ट्रेस को लिफ्ट की तरफ जाते हुए देखा जा सकता है, जहां उन्होंने सैंडल नहीं, जूते पहने हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि न्यूरोपैथिक पेन होने के बाद उनका कुछ मिनटों के लिए खड़ा होना तक मुश्किल हो जाता है।

फैंस ने दिया हिना का साथ

वीडियो देखने के बाद हिना के फैंस बहुत निराश हो गए है। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कीमोथेरेपी ने हिना का हाल बुरा कर दिया है। भगवान उन्हें ताकत दे और इससे लड़ने की शक्ति दे। तो वहीं कुछ फैंस हिना के हौसले की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक्ट्रेस के काम की बात करे तो उन्होंने खतरों के खिलाड़ी सीजन 8 और बिग बॉस 11 जैसे टेलीविजन रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया। इसके साथ ही वहीं नागिन 5 जैसे शोज में भी दिखाई दीं।

Tags :
Hina KhanHina Khan cancer treatmenthina khan neuropathic painHina Khan NewsHina Khan social media postLatest Entertainment NewsMasaba GuptaMasaba Gupta Latest newsहिना खान
Next Article