• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Ibrahim Ali Khan Social Media: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और एक्स वाइफ अमृता सिंह के बेटे

featured-img
Ibrahim Ali Khan Social Media(photo-google)

Ibrahim Ali Khan Social Media: इब्राहिम अली खान जो कि एक्टर सैफ अली खान और एक्स वाइफ अमृता सिंह के बेटे हैं, इब्राहिम अली खान ने अब इंस्टाग्राम पर एंट्री ले ली है। अब इब्राहिम से जुडी सभी जानकारी आपको सोशल मीडिया पर मिल जाएगी। आपको बता दें कि इब्राहिम की एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर धामल मचा दिया है, इससे पहले करीना कपूर, सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर एंट्री की थी अब पटौदी खानदान के बड़े बेटे ने भी एंट्री ले ली है।

सोशल मीडिया पर धमाल

इब्राहिम अली खान ने सोशल मीडिया पर अपनी जगह बना ली है, उन्होंने अपनी पहली पोस्ट से ही फैंस के होश उड़ा दिए है। एक्टर ने 4 अलग-अलग तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसे फैंस ने बहुत प्यार दिया है। पोस्ट किए सिर्फ 3 घंटे हुए है जिसमें 57,770 लाइक्स आ चुकें हैं। इनके फॉलोवर्स की बात करें तो 564k हो गए है। इन्होने अपने सभी परिवार के लोगों को ऐड कर लिया है।

इस फिल्म में आएंगे एक्टर नजर

इब्राहिम के काम की बात करे तो वह जल्द ही अपने पापा की तरह बॉलीवुड इंडस्ट्री में धमाल मचाने वाले हैं, परन्तु इस बारे में अभी कोई भी जानकारी कन्फर्म नहीं की गई है। ऐसा बताया जा रहा है कि इब्राहिम फिल्म 'सरमजीं' में काम करेंगे, इनके साथ फिल्म में काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन भी शामिल है। सभी फैंस इन्हें सोशल मीडिया पर देख बेहद खुश हो गए है और पोस्ट पर मजेदार सा रिएक्शन दे रहे हैं।

यह भी पढ़े: Ranbir Kapoor Viral Video: राहा को गोद में उठाकर झूमने लगें रणबीर कपूर, इसके बाद बेटी ने दिया ऐसा रिएक्शन

आपको खबरों से रखेगा अपडेट

देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। राजस्थान फर्स्ट न्यूज़ पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो