राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Badshah And Honey Singh Controversy: हनी सिंह ने बादशाह संग अपनी लड़ाई पर तोड़ी चुप्पी, फैंस के साथ शेयर की ये बात

Badshah And Honey Singh Controversy: हनी सिंह और बादशाह हमेशा अपनी अनबन और विवाद की खबरों को लेकर चर्चा में रहते हैं। जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल होते हैं। ऐसे में कुछ समय पहले रैपर बादशाह ने...
12:21 PM Jul 26, 2024 IST | Anjali Soni
Badshah And Honey Singh Controversy(photo-google)

Badshah And Honey Singh Controversy: हनी सिंह और बादशाह हमेशा अपनी अनबन और विवाद की खबरों को लेकर चर्चा में रहते हैं। जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल होते हैं। ऐसे में कुछ समय पहले रैपर बादशाह ने यो यो हनी सिंह से माफी मांगी थी और अपने 15 साल पुराने विवादों को खत्म भी कर दिया था। बादशाह ने फैंस के साथ ये भी शेयर किया था कि उनके बीच कुछ गलतफहमियां थी, लेकिन वो अब ये दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं। जिसके रिप्लाई में हनी सिंह ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है।

हनी सिंह ने बताई ये बात

एक इंटरव्यू के दौरान यो यो हनी से उनके और बादशाह के बीच चल रही अनबन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिसके बाद दोनों के बीच शायद फिर से दरार आ सकती हैं। यो यो हनी सिंह ने कहा कि, 'यार... मुझे ये बात बिल्कुल समझ नहीं आती है कि मैंने आज तक किसी के बारे में कुछ भी गलत नहीं बोला। वहीं कुछ लोग कहते हैं कि फॉल आउट हुआ। मुझे समझ नहीं आता कि लोग क्यों हनी सिंह-बादशाह की लड़ाई के बारे में इतना बात कर रहे हैं।'

साथ ही दिया बादशाह की बात का जवाब

बादशाह के माफी मांगने वाली बात का भी हनी सिंह ने जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा, 'क्या किसी के पास इस बात के आलाव कोई और बात नहीं है चर्चा करने के लिए। एक आदमी कितने साल तक मेरे बारे में बोलता रहा, फिर एक दिन माफी मांग ली। मैं क्या बोलूं उसके बारे में इसलिए इस बारे में मुझे बात करना जरूरी नहीं लगता है। मेरा उससे कोई लेना-देना नहीं है... मैं तो उसको कोई इम्पोर्टेंस ही नहीं देता हूं वह कभी मेरा दोस्त नहीं था। अगर मेरा दोस्त होता तब कोई बात होती तो अलग बात थी।'

हनी सिंह वर्कफ्रंट

हनी सिंह ने अपने फैंस को सबसे सुपरहिट गाने दिए है, जिसे सुन हर किसी का नाचने का मन कर जाता है। बता दें कि हनी सिंह ने 'ब्लू आइज', 'देसी कलाकार', 'हाई हील्स' और 'लुंगी डांस' जैसे कई पॉपुलर सॉन्ग दिए है। सबसे पहले सिंगर ने अपने के करियर की शुरुआत 2003 में की थी।

Tags :
badshahbadshah honey singhbadshah honey singh controversybadshah honey singh fighthoney singh agehoney singh badshahHoney Singh badshah fighthoney singh new songhoney singh songshoney singh wifeyo yo honey singh
Next Article