Hina Khan Viral Video: स्टेज पर कार्तिक आर्यन को गले लगाते समय लड़खड़ाई हिना खान, फैंस हुए परेशान
Hina Khan Viral Video: हिना खान इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं, वह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। बता दें कि उन्हें स्टेज 3 का ब्रेस्ट कैंसर है, जिसकी जानकारी उन्होंने फैंस के साथ शेयर की थी। इतनी बड़ी बीमारी होने के बाद भी एक्ट्रेस ने हिम्मत नहीं हारी हैं, वह अपने काम पर अच्छे से ध्यान दे रही हैं। वह लगातार वर्क कमिटमेंट्स पूरे कर रही हैं।
इवेंट के लिए एक्ट्रेस ने किया रैंप वॉक
हिना खान, कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, सोनाली बेंद्रे और अन्य कलाकारों को नमो भारत इवेंट में रैंप वॉक करते देखा गया। इस अच्छे काम को करने के लिए कई कलाकार शामिल हुए। सभी ने इस कार्यकर्म को प्रमोट किया, अब इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में हिना खान मंच पर कार्तिक आर्यन से मिलने के लिए आगे बढ़ती हैं जैसे ही वह आगे बढ़ती हैं उनके पैर अचानक से लड़खड़ा जाता है। इस दौरान कार्तिक उन्हें सहारा देते नजर आए है।
View this post on Instagram
फैंस ने दिया हिना का साथ
वीडियो देखने के बाद हिना के फैंस बहुत निराश हो गए है। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कीमोथेरेपी ने हिना का हाल बुरा कर दिया है। भगवान उन्हें ताकत दे और इससे लड़ने की शक्ति दे। तो वहीं कुछ फैंस हिना के हौसले की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक्ट्रेस के काम की बात करे तो उन्होंने खतरों के खिलाड़ी सीजन 8 और बिग बॉस 11 जैसे टेलीविजन रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया। इसके साथ ही वहीं नागिन 5 जैसे शोज में भी दिखाई दीं।
.