राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Hina Khan Share Post: कैंसर से जूझ रहीं हिना खान ने शेयर की तस्वीरें, आंखों में आस लिए आसमान को निहारती रहीं एक्ट्रेस

Hina Khan Share Post: पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान इस समय बड़ी मुश्किलों में फसी हुई हैं। बता दें कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज है। इस जानकारी को हिना ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है। एक्ट्रेस के...
01:07 PM Jul 22, 2024 IST | Anjali Soni
Hina Khan Share Post(photo-google)

Hina Khan Share Post: पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान इस समय बड़ी मुश्किलों में फसी हुई हैं। बता दें कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज है। इस जानकारी को हिना ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है। एक्ट्रेस के परिवार वाले उनका बहुत ध्यान रख रहे हैं, अब एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपनी हेल्थ से जुड़ी हर अपडेट शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में हिना ने अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें वह उम्मीदों से आकाश की ओर देख रही हैं।

हिना ने शेयर की इमोशनल पोस्ट

पोस्ट में हिना ने ग्रीन कलर की टीशर्ट वियर की हैं साथ ही वह काउच पर बैठी हैं। वह आस भरी नजरों से आसमान को निहार रही हैं। फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने खास कैप्शन भी दिया है जिसमें लाचार दिल वाला इमोजी है। उन्होंने 'है न' लिखा है, जिसमें साफ़ नजर आ रहा है कि आसमान को निहारती हिना खान सभी मुश्किलों से लड़ रही हैं। साथ ही वह अपने आप को हिम्मत भी दे रही हैं।

परिवार और फैंस दे रहे हैं हिम्मत

वैसे हिना बहुत हिम्मत वाली हैं और वो ऐसे मुश्किल दौर में भी खुद को खुश रखने की कोशिश में लगी हुई हैं। अपने वर्कआउट में भी एक्ट्रेस बहुत ध्यान दे रही हैं। अभी लैटेस्ट फोटोशूट में एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की थी। इस समय एक्ट्रेस के परिवार वाले उनका बहुत ख्याल रख रहे हैं, सभी दोस्त उन्हें बहुत हिम्मत दे रहे हैं।

हीना खान वर्कफ्रंट

हिना अपने सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की वजह से घर-घर में फेमस हुई थी। इससे पहले उन्होंने रिएलिटी शो 'बिग बॉस 11' में नजर आईं। शो में शिल्पा शिंदे को हिना ने जमकर टक्कर दी थी। इसके बाद हिना को 'कसौटी जिंदगी की 2' सीरियल में कोमोलिका के किरदार में देखा गया। वहीं हिना कई फिल्मों में भी नजर आई।

Tags :
Hina KhanHina Khan battling cancerhina khan boyfriendHina Khan breast cancerHina Khan cancer treatmenthina khan filmsHina Khan health updateHina khan instagramHina Khan photohina khan showsकैंसर से जूझ रही हिना खानहिना खान
Next Article