• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Hina Khan Emotional Post: हिना खान के झड़े पलको के बाल, दर्द से जूझ रहीं एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो

Hina Khan Emotional Post: एक्ट्रेस हिना खान इस समय बहुत मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपनी हेल्थ को लेकर एक अपडेट शेयर किया है।...
featured-img

Hina Khan Emotional Post: एक्ट्रेस हिना खान इस समय बहुत मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपनी हेल्थ को लेकर एक अपडेट शेयर किया है। एक्ट्रेस के लिए इस समय खड़े रहना भी मुश्किल हो गया है। वह फिर भी अपने काम पर जमकर ध्यान दे रही हैं एक्ट्रेस ने लेटेस्ट पोस्ट शेयर कर बताया है कि उनकी सिर्फ एक पलक बाकी रह गई है।

एक्ट्रेस की आंखों में बची सिर्फ एक पलक

एक्ट्रेस ने लेटेस्ट पोस्ट में अपनी आंखों की सेल्फी एक सेल्फी शेयर की है जिसमें सिर्फ उनकी एक पलक बची है। इस पोस्ट को शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'ये पलकें जो मेरी आंखों का हिस्सा थीं, जो मेरी आंखों को खूबसूरत बनाती थीं...और अब मेरी एक आईलैश बची है, जो बाकी पलकों से थोड़ी ज्यादा हिम्मती निकली क्योंकि यह अब तक बची हुई है। मैं अपनी कीमोथेरैपी सेशन के आखिरी पड़ाव पर हूं और मेरी यह आखिरी पलक मेरी मोटिवेशन है। हम इस कठिन समय को भी पार कर ले जाएंगे।'

हिना को लगानी पड़ती है नकली पलकें

एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उन्होंने बहुत कम नकली पलको का इस्तेमाल किया है। पर अब उन्हें ऐसा करना पड़ता है क्यूंकि शूट के दौरान उन्हें इसका इस्तेमाल करना पड़ता है। हिना खान के लिए उनके फैंस ने दुआ मांगी है कि एक्ट्रेस जल्दी से जल्दी ठीक हो जाए, सभी उनकी पोस्ट देख बहुत इमोशनल हो गए है।

हिना खान का खड़ा हुआ होना मुश्किल

हिना खान बीमार होने के बाद अक्सर मॉडलिंग से जुड़े कई इवेंट में शामिल हुई थी। उन्होंने हाल ही में साड़ी में एक इवेंट अटेंड किया, लेकिन यहां खड़ा होना उनके लिए काफी मुश्किल हो गया था। एक्ट्रेस ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है, जिसमें उनके चेहरे पर प्यारी सी स्माइल भी नजर आ रही हैं। वीडियो में एक्ट्रेस को लिफ्ट की तरफ जाते हुए देखा जा सकता है, जहां उन्होंने सैंडल नहीं, जूते पहने हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि न्यूरोपैथिक पेन होने के बाद उनका कुछ मिनटों के लिए खड़ा होना तक मुश्किल हो जाता है।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो