राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Hina Khan Latest Post: हिना खान मुश्किल क़्क्त में दे रही हैं खुद को हौसला, एक्ट्रेस ने अपने लिए कहीं खास बात

हिना खान इन दिनों एक बड़ी बीमारी से जूझ रही हैं लेकिन इसके बावजूद वो अपनी खूबसूरती और दमदार अभिनय से कमज़ोर नहीं पड़ी हैं। हाल ही में, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा कि हमेशा चमकते रहना चाहिए, चाहे हालात कैसे भी हों।
12:29 PM Nov 28, 2024 IST | Anjali Soni

Hina Khan Latest Post: हिना खान इस समय बहुत बड़ी बीमारी से लड़ रही हैं, इसके बाद भी खूबसूरती या दमदार एक्टिंग, हिना खान किसी भी मामले में कमजोर नहीं हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं हाल ही में हिना ने एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें 'शेरखान' फेम हिना बता रही हैं कि हमेशा चमकते रहना चाहिए। हिना खान ने कैप्शन में लिखा, “वक्त कैसा भी हो, चमकना मत भूलो।

हिना का नया लुक हुआ वायरल

शेयर की गई लेटेस्ट फोटोज में कैंसर सर्वाइवर हिना खान बॉस लेडी लुक में नजर आ रही हैं, एक्ट्रेस फोटोज में सिल्वर कलर की ड्रेस में बेहद कमाल लग रही हैं। एक्ट्रेस ने ज्यादा ग्लैमरस टच के लिए घुंघराले बालों का चयन किया, हिना खान बीमारी के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को बहुत एन्जॉय करती हैं। वास्तव में हिना जितनी खूबसूरत हैं, उतनी ही शार्प भी हैं, हिना खान 'बिग बॉस' में दमदार प्रदर्शन कर फैंस को दीवाना बनाया था। हिना खान की गिनती फिल्म जगत की स्टाइलिश और दमदार कलाकारों में की जाती है

एक्ट्रेस बिगबॉस में हुई एंटर

टीवी शोज फेमस हिना हाल ही में 'बिग बॉस 18' के घर में एंट्री ली है। शो के मंच पर सलमान खान ने हिना खान की तबीयत के बारे में भी पूछा, जिसे लेकर हिना ने एक्टर की जमकर तारीफ की थी। हिना खान अपने इस मुश्किल के वक़्त में भी हमेशा हस्ती हुई नजर आती है, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फैंस को मोटिवेट करती रहती हैं। कुछ दिन पहले ही खूबसूरत एक्ट्रेस हिना खान मालदीव वेकेशन एन्जॉय करते नजर आई थी, इसके साथ ही उन्हें अपने परिवार के साथ उन्हें समय बिताना बहुत पसंद है।

यह भी पढ़े: Aditi Rao And Siddharth married again: अदिति राव हैदरी ने उदयपुर में दिखाया राजकुमारी वाला लुक, अपने पति सिद्धार्थ से फिर से रचाई शादी

Tags :
Hina Khanhina khan lookhina khan photoshina khan photoshoothina khan posthina khan tv showहिना खानहिना खान टीवी शोहिना खान पोस्टहिना खान फोटोजहिना खान फोटोशूटहिना खान लुक
Next Article