राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Hina Khan Suffers Mucositis: हिना खान को कीमोथेरेपी के बाद खाने-पीने में तकलीफ, कैंसर के बाद एक्ट्रेस को हुई गंभीर बीमारी

Hina Khan Suffers Mucositis: हिना खान इन दिनों बड़े ही मुश्किल दौर से गुजर रही हैं, कुछ दिन पहले एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। अभी एक्ट्रेस लगातार कीमोथेरेपी सेशन्स ले रही थीं।...
02:17 PM Sep 06, 2024 IST | Anjali Soni
Hina Khan Suffers Mucositis

Hina Khan Suffers Mucositis: हिना खान इन दिनों बड़े ही मुश्किल दौर से गुजर रही हैं, कुछ दिन पहले एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। अभी एक्ट्रेस लगातार कीमोथेरेपी सेशन्स ले रही थीं। हिना खान सोशल मीडिया पर अपनी हेल्थ को लेकर फैंस को अपडेट भी शेयर करती रहती हैं। वह अपने बेहतर इलाज के लिए अमेरिका चली गई हैं। इस समय एक्ट्रेस ने बीमारी को लेकर नई अपडेट शेयर की हैं, जिसमें वो ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं, वहीं दूसरी ओर उन्हें एक और बीमारी हो गई है।

हिना खान ने शेयर की पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट में हिना ने लिखा , 'कीमोथेरेपी का एक और साइड इफेक्ट म्यूकोसाइटिस है। हालांकि मैं इसके इलाज के लिए डॉक्टर की सलाह का पालन कर रही हूं। अगर आप में से कोई इससे गुजरा है या कोई उपयोगी उपाय जानता है। कृपया सुझाव दें जब आप खा नहीं पाते हैं तो यह वाकई मुश्किल होता है। इससे मुझे बहुत मदद मिलेगी।' इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा 'कृपया सुझाव दें

एक्ट्रेस के हुई नई बीमारी

म्यूकोसाइटिस, कैंसर के इलाज के दौरान वह अब एक नई बीमारी का शिकार हो गई हैं। इसके चलते एक्ट्रेस खाना भी नहीं खा पा रही हैं, इस दौरान वह सॉलिड चीजें का सेवन नहीं कर सकती हैं। साथ ही वह तरल पदार्थ ही खा सकती हैं। एक्ट्रेस इस समय बेहद परेशान है और खुद इस बीमारी के बारे में हिना खान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

शेयर किए टूटे दिल वाले पोस्ट

हिना खान की जिंदगी अभी बहुत परेशानी से गुजर रही हैं। वह लगातार हार्ट ब्रेक वाले पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कभी शादी न करने का सुझाव देने वाला वीडियो भी साझा किया है। एक अन्य पोस्ट पर एक्ट्रेस ने लिखा , 'प्रिय हताश दिल थोड़ा और सब्र रखो।'

Tags :
Hina KhanHina Khan 5 chemotherapyhina khan CancerHina Khan cancer journeyHina Khan health updatehina khan new ailmenthina khan new illnessHina Khan suffers mucositiswhat is mucositisyeh rishta kya kehlata haiहिना खान
Next Article