राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Hina Khan Birthday: हिना खान ने किया प्री बर्थडे सेलिब्रेशन, शेयर की क्यूट फोटोज

Hina Khan Birthday: एक्ट्रेस हिना खान इन समय सही हालत में नहीं है उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि वह इस समय कैंसर से जूझ रही हैं, वह अपना अच्छे से ध्यान रख रही...
02:44 PM Sep 24, 2024 IST | Anjali Soni

Hina Khan Birthday: एक्ट्रेस हिना खान इन समय सही हालत में नहीं है उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि वह इस समय कैंसर से जूझ रही हैं, वह अपना अच्छे से ध्यान रख रही हैं। एक्ट्रेस ने हिम्मत नहीं छोड़ी हैं, वह अभी भी वर्कआउट कर रही हैं और काम पर भी फोकस कर रही हैं। इस समय वह अपनी लाइफ का हर पल अच्छे से एन्जॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह बर्थडे का जश्न मना रही हैं।

हिना ने किया केक कट

हिना खान ने लेटेस्ट तस्वीरो में केक कर किया औरफोटो शेयर करते हुए लिखा- और ये शुरुआत, पहला केक। हिना खान इस समय अपनी लाइफ में बहुत पॉजिटिवली ला रही हैं। वह अपने आप आपको निराश नहीं होने दे रही हैं और फैंस को भी पॉजिटिव रहने के लिए इंस्पायर कर रही हैं। हीना ने अपने फैंस को जून 2024 को बताया कि उन्हें स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर है। जिसके बाद लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव बनी हुई हैं, हाल ही में वो एक इवेंट में पहुंची थीं यहां वो पिंक कलर के सूट में पहुंची थीं।

एक्ट्रेस के हुई नई बीमारी

म्यूकोसाइटिस, कैंसर के इलाज के दौरान वह अब एक नई बीमारी का शिकार हो गई हैं। इसके चलते एक्ट्रेस खाना भी नहीं खा पा रही हैं, इस दौरान वह सॉलिड चीजें का सेवन नहीं कर सकती हैं। साथ ही वह तरल पदार्थ ही खा सकती हैं। एक्ट्रेस इस समय बेहद परेशान है और खुद इस बीमारी के बारे में हिना खान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

शेयर किए टूटे दिल वाले पोस्ट

हिना खान की जिंदगी अभी बहुत परेशानी से गुजर रही हैं। वह लगातार हार्ट ब्रेक वाले पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कभी शादी न करने का सुझाव देने वाला वीडियो भी साझा किया है। एक अन्य पोस्ट पर एक्ट्रेस ने लिखा , 'प्रिय हताश दिल थोड़ा और सब्र रखो।'

Tags :
Hina KhanHina Khan Birthdayhina khan Birthday Celebrationhina khan CancerHina khan instagramHina Khan picshina khan shows
Next Article