• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Hina Khan Latest Photos: हिना खान के बॉयफ्रेंड ने खास अंदाज में बनाया वीकेंड स्पेशल, शेयर की लेटेस्ट तस्वीरें

Hina Khan Latest Photos: घर-घर में अपनी अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस हिना खान इस समय बड़े मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर हिना खान ने हाल में ही जानकारी साझा की और बताया...
featured-img
Hina Khan Latest Photos(photo-google)

Hina Khan Latest Photos: घर-घर में अपनी अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस हिना खान इस समय बड़े मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर हिना खान ने हाल में ही जानकारी साझा की और बताया कि उन्हें कैंसर हो गया है। इस बात को सुन फैंस बहुत ज्यादा परेशान हो गए है। एक्ट्रेस ने बताया कि वह ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज से जूझ रही हैं। इस समय वह हर मुश्किल का हंसते हुए सामना कर रही हैं। एक्ट्रेस की मां और बॉयफ्रेंड रॉकी जैयसवाल उनका खास ख्याल रख रहे हैं।

हिना का दिन इस तरह हुआ स्पेशल

बॉयफ्रेंड रॉकी ने हिना खान की कुछ क्यूट तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जिसमें की हिना खान मुस्कुराती और क्यूट एक्टप्रेशन देती नजर आ रही हैं। साथ एक्ट्रेस के हाथ में कुछ टूल्स भी दिखाई दे रहे हैं। फोटोज में एक्ट्रेस ने येलो नाइटसूट पर ब्लू एपरेन कैरी किया है। एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड ने फोटोज शेयर करने के साथ एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा। साथ ही हीना के लिए उनका पसंदीदा खाना बनाकर उनका वीकेंड स्पेशल बनाया है। एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड ने कैप्शन में लिखा, 'जब वो मुस्कुराती है तो रोशनी और भी तेज हो जाती है, जब वो खुश होती है तो जिंदगी सार्थक हो जाती है, जब वो मेरे साथ होती है मैं और भी ज्यादा जीता हूं। जब मैं उसके साथ होता हूं तो कुछ भी ज्यादा मायने नहीं रखता।'

फैंस ने दिया अपना रिएक्शन

सोशल मीडिया पर ये क्यूट पोस्ट जमकर वायरल हो रही हैं। फैंस इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं, साथ ही भी जाहिर हो रहा है कि रॉकी हिना से कितना प्यार करते हैं और किस तरह उनका ध्यान रख रहे हैं। सभी फैंस दोनों के बॉन्ड की जमकर तारीफ कर रहे हैं, इस पोस्ट पर हीना के फैन ने कमेंट में लिखा, 'हिना खान एक फाइटर हैं। वहीं दूसरे फैन ने लिखा 'हिना खान अच्छी किस्मत वाली हैं जो आप उनके साथ हैं।'

इस दिन एक्ट्रेस ने शेयर की थी कैंसर की जानकारी

बता दें कि 28 जून को हिना खान ने अपने फैंस को इस बीमारी की जानकारी शेयर की थी। एक्ट्रेस ने बताया कि वह ब्रेस्ट कैंसर के स्टेज 3 पर है। परन्तु इन सभी मुश्किलों के बाद भी एक्ट्रेस डर नहीं रही बल्कि बहादुरी और आशावाद के साथ सामना कर रही हैं। जिसके बाद सभी फैंस उनका हौसला बड़ा रहे हैं। उनकी मां और बॉयफ्रेंड उनका बहुत ध्यान रख रहे हैं।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो