राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Heeramandi New Song: रिलीज़ हुआ 'हीरामंडी' फिल्म का नया गाना, 'आजादी' सॉन्ग में दिखाया अपना जलवा

05:23 PM Apr 29, 2024 IST | Anjali Soni
Heeramandi New Song(photo-google)

Heeramandi New Song: 'हीरामंडी' वेब सीरीज की चर्चा हर जगह हो रही है, हर दिन वेब सीरीज को लेकर कुछ न कुछ अपडेट सामने आई है। सोशल मीडिया पर वेब सीरीज को बहुत प्यार दिया जा रहा है। साथ ही यूजर्स इसके OTT रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं। इससे पहले फिल्म का टीज़र सामने आया था, साथ ही फिल्म का पहला गाना भी रिलीज़ हुआ था अब एक और नया गाना सामने आया है।

जबरदस्त है फिल्म का 'आजादी' सॉन्ग

नए गाने में एक्ट्रेसेज ने अपने हाथ में मशाल पकड़ी हुई है, साथ वह 'आजादी' के लिए लड़ती दिख रही हैं। गाने में सभी एक्ट्रेसेज काफी खूबसूरत लग रही है, सभी एक रॉयल अंदाज में दिख रही है। गाने में आपको ग्रैंड स्टाइल और शानदार कॉस्ट्यूम्स देखने को मिल रही है, गाना यूजर्स को बेहद पसंद आ रहा है। गाने में आपको एक जबरदस्त कहानी देखने को मिलेगी।

'हीरामंडी' के बारे में

संजय लीला भंसाली की इस वेब सीरीज में आपको अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल शामिल है। वेब सीरीज बेहद कमाल होने वाले इसमें सभी तरह के रीती रिवाज देखने को मिलेंगे। ये नेटफ्लिक्स पर 1 मई को रिलीज़ हो जाएगी, फैंस इस वेब सीरीज को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी ज्यादा ट्वीट किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े: Arti Singh Bidaai Video: विदाई के समय आरती सिंह का रो-रो के हुआ बुरा हाल, पति दीपक चौहान ने इस तरह रखा ख्याल

आपको खबरों से रखेगा अपडेट

देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। राजस्थान फर्स्ट न्यूज़ पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
Heeramandi New Songheeramandi song azadiheeramandi the diamond bazaarManisha Koiralasanjay leela bhansaliSonakshi SinhaSonakshi Sinha song azadivideo song azadi
Next Article