राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Hardik Pandya Dating Rumors: जैस्मिन वालिया की फोटो में दिखा हार्दिक पांड्या का टैटू, सामने आए डेटिंग रूमर्स

Hardik Pandya Dating Rumors: हार्दिक पांड्या के फैंस इनके तलाक के बाद जैस्मिन वालिया के साथ उनकी रूमर्ड डेटिंग को लेकर हैरान है। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों ने एक ही जगह से तस्वीरें शेयर की हैं। जिसके बाद कुछ रूमर्स...
09:33 PM Aug 16, 2024 IST | Anjali Soni
Hardik Pandya Dating Rumors(photo-google)

Hardik Pandya Dating Rumors: हार्दिक पांड्या के फैंस इनके तलाक के बाद जैस्मिन वालिया के साथ उनकी रूमर्ड डेटिंग को लेकर हैरान है। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों ने एक ही जगह से तस्वीरें शेयर की हैं। जिसके बाद कुछ रूमर्स सच लग रहे हैं, सोशल मीडिया पर हाल ही में जैस्मिन ने कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें उनके साथ हार्दिक भी मौजूद हैं। अब फैंस का कहना है कि 'दाल में कुछ काला' तो जरूर है।

जैस्मिन-हार्दिक के चर्चे हुए शुरू

सोशल मीडिया पर जैस्मिन की कुछ तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है, फोटो में सिंगर सेल्फी लेती दिख रही हैं। इसके साथ ही उनकी तस्वीर में बगल में एक हाथ भी नजर आ रहा है। इस तस्वीरे को देखने के बाद फैंस तरह-तरह की बातें बना रहे हैं, फोटो में हार्दिक पांड्या का टैटू नजर आ रहा है। फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

एक ही जगह से पोस्ट की तस्वीर

हार्दिक पांड्या और ब्रिटिश सिंगर जैस्मीन वालिया डेटिंग की अफवाहें सामने आ रही हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सोशल मीडिया पर दोनों ने तस्वीरें और वीडियो शेयर किए है। जिसमें दोनों की पोस्ट एक ही जगह की हैं, जिससे फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं कि हार्दिक और जैस्मीन दोनों ग्रीस में एक साथ छुट्टियां मना रहे हैं। दोनों की एक जगह की तस्वीरें देख लोगों के मन में शक पैदा हो गया है।

बेटे के जन्म के बाद फिर से की थी शादी

बता दें कि बेटे के जन्म के तीन साल बाद 2023 में हार्दिक और नताशा ने फिर शादी करने का फैसला किया था। जिसके के लिए दोनों ने पहले हिंदू और फिर क्रिश्चियन रीति-रिवाज में शादी रचाई। अब नताशा ने इंस्टाग्राम से अपनी और हार्दिक की शादी की तस्वीरें हटा दीं। दोनों ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने अलग होने की खबर को कन्फर्म कर दिया है।

Tags :
hardik pandyahardik pandya cheatinghardik pandya girlfriendhardik pandya jasmin walihardik pandya new girlfriendhardik pandya photo with jasmin waliahardik pandya sonhardik pandya wifenatasa stankoviwho is Jasmin Waliaनताशा स्तांकोविकहार्दिक पांड्या
Next Article