राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Hardik Pandya Natasa Divorce: क्या हार्दिक पंड्या और नताशा स्तांकोविक का होने वाला है तलाक? एक्ट्रेस ने हटाया सरनेम

Hardik Pandya Natasa Divorce: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या पिछले काफी समय (Hardik Pandya Natasa Divorce) से लोगों के बीच में चर्चा का विषय बने हुए है। इस साल IPL 2024 में हार्दिक का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। अब वहीं उनकी...
01:32 PM May 24, 2024 IST | Juhi Jha

Hardik Pandya Natasa Divorce: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या पिछले काफी समय (Hardik Pandya Natasa Divorce) से लोगों के बीच में चर्चा का विषय बने हुए है। इस साल IPL 2024 में हार्दिक का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। अब वहीं उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी एक ओर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों की मानें तो क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्तांकोविक के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है और शायद दोनों जल्द ही अलग होने वाले है।

पिछले काफी समय से दोनों के बीच में अनबन की खबरें सामने आ रही थी। लेकिन अब ये खबरें सच होती हुई नजर आ रही है। दरअसल मॉडल और एक्ट्रेस नताशा ने अपने सोशल मीडिया अकांउट इंस्टाग्राम से अपना पांड्या सरनेम हटा लिया है। पहले नताशा के इंस्टाग्राम पर नताशा स्तांकोविक पांड्या लिखा होता था। लेकिन अब उन्होंने सरनेम हटा दिया है। और साथ ही उन्होंने हार्दिक पांड्या के साथ अपनी सभी तस्वीरों को भी डिलीट कर दिया है।

हार्दिक ने नताशा को नहीं किया बर्थडे विश

हार्दिक पांड्या ने अपनी पत्नी नताशा को उनके जन्मदिन पर विश भी नहीं किया था। दरअसल नताशा का 4 मार्च को जन्मदिन आता है और उनके इस खास दिन पर हार्दिक की ओर से सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट नहीं किया गया था। वहीं नताशा ने अपनी और हार्दिक के साथ वाली सभी पोस्ट भी डिलीट कर दी है, सिवाय उन पोस्ट के जिसमें उनके बेटे अगस्त्य उनके साथ है। हालांकि अभी तक हार्दिक और नताशा की तरफ से इन अफवाहों को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

 

2020 में हुई थी शादी

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने एक प्राइवेट सेरेमनी में 31 मई 2020 को सात फेरे लिए थे। शादी के कुछ महीनें बाद ही 31 जुलाई को नताशा ने एक बेटे को जन्म दिया था। पिछले साल एक बार फिर से कपल ने धूमधाम से शादी की थी। बता दें कि नताशा स्टेनकोविक ने साल 2013 में प्रकाश झा की फिल्म 'सत्याग्रह' से बॉलीवुड में कदम रखा था और एक्टर अली गोनी से ब्रेकअप के बाद नताशा की मुलाकात क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से हुई थी। खबरों की मानें तो दोनों पहली बार एक नाइट क्लब में मिले थे और इसके बाद उनकी यह मुलाकात प्यार में बदल गई थी।

 


यह भी पढ़ें: Russia Ukraine War: यूक्रेन को हथियार देने पर रूस नाराज, बोला- ब्रिटिश हथियारों से हमला हुआ तो हम ब्रिटेन को देगें जबाव

यह भी पढ़ें:  Machiya Safari Park Jodhpur: जोधपुर जाएं तो माचिया सफारी पार्क घूमना ना भूलें, जानें यहां की खास बातें

Tags :
actress natasha stankovicBollywoodbollywood latest update newsbollywood newsBollywood News in Hindihardik and natasha getting divorcehardik pandyaHardik Pandya Natasa Divorceipl 2024Mumbai IndiansNatasa Stankovic
Next Article