राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Hardik Pandya Dance: अनंत अंबानी के शादी फंक्शन में हार्दिक पांड्या और रणवीर सिंह ने जमाया माहौल, उछल-कूदकर किया डांस

Hardik Pandya Dance: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की कई वीडियो अभी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसमें सभी ने मिलकर बहुत एन्जॉय किया है, अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है...
11:51 AM Jul 16, 2024 IST | Anjali Soni
Hardik Pandya Dance(photo-google)

Hardik Pandya Dance: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की कई वीडियो अभी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसमें सभी ने मिलकर बहुत एन्जॉय किया है, अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें हार्दिक पांड्या और रणवीर सिंह एक साथ खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दोनों की एनर्जी देखने लायक है। इनके इस धमाल डांस की हर कोई तारीफ कर रहा है।

सामने आया जबरदस्त वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में हार्दिक पांड्या और रणवीर सिंह डांस कर रहे हैं जो कि अनंत अंबानी की हल्दी सेरेमनी का है। जिसमें राहुल वैद्य अपनी जबरदस्त परफॉरमेंस दे रहे हैं। राहुल वैद्य 'चौगाड़ा तारा' गाने को अपने अंदाज में गा रहे हैं साथ ही रणवीर सिंह और हार्दिक पांड्या अपना जलवा दिखा रहे हैं। वीडियो में पहले हार्दिक झट से अपना जूता उतारते हैं और करना शुरू कर देते हैं। वहीं रणवीर सिंह भी आगे आए और दोनों ने मिलकर खूब डांस किया। दोनों के इस जोशिले डांस को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं।

सामने आए लोगों के रिएक्शन

वायरल वीडियो को देख सभी हैरान हो गए है। कई वीडियो में तो हार्दिक पांड्या और रणवीर सिंह मंच पर चढ़ जाते हैं और ड्रम बजाने लगते हैं। एक शख्स ने कमेंट सेक्शन में लिखा है, 'इतना उत्साहित तो अंबानी फैमिली नहीं है।' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा क्या एनर्जी हैं। सभी दोनों के जबरदस्त डांस को बहुत पसंद कर रहे हैं।

लोट-लोटकर हार्दिक पांड्या ने किया डांस

वायरल वीडियो में हार्दिक पांड्या उनके दोस्तों के साथ मजे से जमीन लोट-लोटकर डांस कर रहे हैं। जिसके बाद वह रणवीर सिंह के साथ फ्लोर पर चढ़ गए हैं और दोनों ने मिलकर सबको दीवाना बना दिया है। अनंत और राधिका की शादी में दोनों ने अपने डांस से धमाल मचा दिया। साथ ही में अनन्या पांडे भी येलो कलर के लहंगे में उनके साथ डांस करती नजर आई।

Tags :
anant ambani haldi ceremonyanant ambani weddinghardik pandyahardik pandya dance at anant ambani haldihardik Pandya Ranveer Singh dancehardik Pandya Ranveer Singh energetic danceRanveer SinghRanveer singh dance at anant ambani haldiअनंत अंबानीरणवीर सिंहराधिका मर्चेंटहार्दिक पांड्या
Next Article