राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Hardik Pandya and Natasa Love Story: बड़ी जबरदस्त है हार्दिक-नताशा की लव स्टोरी, यॉट पर फिल्मी प्रपोजल, प्यार, प्रेग्नेंसी और फिर 3 शादी..

Hardik Pandya and Natasa Love Story: नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या शादी के चार साल बाद अलग हो गए है। दोनों का रिश्ता पिछले कुछ दिनों से खास नहीं चल रहा है, इसलिए दोनों ने अब अलग होने का फैसला...
01:27 PM Jul 19, 2024 IST | Anjali Soni
Hardik Pandya and Natasa Love Story(photo-google)

Hardik Pandya and Natasa Love Story: नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या शादी के चार साल बाद अलग हो गए है। दोनों का रिश्ता पिछले कुछ दिनों से खास नहीं चल रहा है, इसलिए दोनों ने अब अलग होने का फैसला किया है। हार्दिक और नताशा ने ये खबर खुद फैंस के साथ शेयर की हैं, दोनों ने इंस्टाग्राम पर ये कन्फर्म किया है कि दोनों अब एक साथ नहीं हैं। बता दें कि हार्दिक और नताशा का रिश्ता सिर्फ कुछ चार साल ही टिक पाया। नताशा-हार्दिक के तलाक की खबर फैंस के लिए शॉकिंग है, चलिए दोनों की लव स्टोरी से जुड़ी बातें जानते हैं।

नताशा-हार्दिक की पहली मुलाकात

हार्दिक और नताशा पहली बार मुंबई के एक नाइट क्लब में मिले थे, जहां इनकी दोस्ती हुई। जिसके बाद दोनों की दोस्ती बहुत अच्छी हो गई और हार्दिक ने नताशा को अपने बर्थडे पर इनवाइट किया। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया और फिर 2020 में फिल्मी अंदाज में हार्दिक ने यॉट पर नताशा को प्रपोज किया। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए।

लॉकडाउन में हुई शादी

लॉकडाउन के चलते दोनों ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अचानक से शादी की तस्वीरें शेयर कर फैंस को हैरान कर दिया। जिसके बाद यह भी सामने आया की दोनों ने कोर्ट मैरिज की और कुछ ही दिनों बाद पता चला कि अभिनेत्री प्रेग्नेंट हैं। दोनों ने जुलाई 2020 में ही एक बेटे का इस दुनिया में स्वागत किया।

बेटे के जन्म के बाद फिर से की थी शादी

बता दें कि बेटे के जन्म के तीन साल बाद 2023 में हार्दिक और नताशा ने फिर शादी करने का फैसला किया था। जिसके के लिए दोनों ने पहले हिंदू और फिर क्रिश्चियन रीति-रिवाज में शादी रचाई। अब नताशा ने इंस्टाग्राम से अपनी और हार्दिक की शादी की तस्वीरें हटा दीं। दोनों ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने अलग होने की खबर को कन्फर्म कर दिया है।

Tags :
agastya pandyahardikHardik and Natasa relationship timelinehardik and natasa।hardik pandyaHardik Pandya and Natasa Stankovic love storyHardik Pandya and Natasa Stankovic splitNatasa Stankovicnatasa stankovic divorce post
Next Article