• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Gurcharan Singh Missing: लापता सोढ़ी की होने वाली थी शादी, इसके बाद हुआ कुछ ऐसा

featured-img

Gurcharan Singh Missing: ये तो सभी जानते हैं कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सोढ़ी उर्फ गुरुचरण सिंह कई दिनों से लापता है। सभी परिवार वाले और फैंस इनको लेकर चिंता में है, पुलिस मामले की जानकारी कर रही है, आए दिन कई अपडेट मामले को लेकर सामने आई है। अब एक और नई बात सामने आई है, जिसमें कई राज़ सामने आए है। इससे पहले ये भी सुनने में आया है कि वह आर्थिक तंगी से गुजर रही थीं। एक्टर TMKOC स्टार जल्द ही शादी भी करने वाले थे, परन्तु इस बीच वह गायब हो गए है।

इस बड़ी परेशानी में थे सोढ़ी

रिपोर्ट्स में ये सामने आया है, जिसमें यह पता चला है कि गुरुचरण जल्द ही शादी के बंधन में बंध ने वाले हैं। वह पैसों की तंगी से भी परेशान हो रहे थे, वह दिल्ली एयरपोर्ट के लिए निकले परन्तु वहां पहुंचे। उन्हें लास्ट टाइम एटीएम से 7000 रुपये निकालते देखा गया था, जिसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चला है। पुलिस लगातार पूछताछ और पता करने में जुडी हुई है।

जल्द करने वाले थे एक्टर शादी

सोढ़ी को लेकर एक और बड़ी बात सामने आई जिसे जान हर कोई हैरान हो गया है, आपको बता दें कि एक्टर सोढ़ी शादी करने वाले थे। सोढ़ी के पिता (Taarak Mehta Actor Missing) ने अपने शिकायत में लिखा है कि, ”“मेरा बेटा गुरुचरण सिंह, उम्र: 50 साल, 22 अप्रैल को सुबह 8:30 बजे मुंबई जाने के लिए निकला था। वह फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट गया था. वह न तो मुंबई पहुंचे और न ही घर लौटे हैं और उनका फोन भी नहीं मिल रहा है. वह मानसिक रूप से स्थिर है और हम उसकी तलाश कर रहे थे लेकिन अब वह लापता है।”

यह भी पढ़े: Heeramandi New Song: रिलीज़ हुआ ‘हीरामंडी’ फिल्म का नया गाना, ‘आजादी’ सॉन्ग में दिखाया अपना जलवा

आपको खबरों से रखेगा अपडेट

देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। राजस्थान फर्स्ट न्यूज़ पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो