राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Stree 2 Shooting Location: 'स्त्री 2' की शूटिंग से राजकुमार राव ने बताया डरावना किस्सा, भूतिया लोकेशन पर शूट हुई फिल्म

Stree 2 Shooting Location: इस बॉक्स ऑफिस पर 'स्त्री 2' अपना सिक्का चला रही हैं, फिल्म को देखना क्रेज़ बढ़ता ही जा रहा है। फिल्म की स्टोरी और इसके किरदार चर्चा में बने हुए है, इस बीच एक्टर राजकुमार राव...
03:35 PM Aug 23, 2024 IST | Anjali Soni
Stree 2 Shooting Location(photo-google)

Stree 2 Shooting Location: इस बॉक्स ऑफिस पर 'स्त्री 2' अपना सिक्का चला रही हैं, फिल्म को देखना क्रेज़ बढ़ता ही जा रहा है। फिल्म की स्टोरी और इसके किरदार चर्चा में बने हुए है, इस बीच एक्टर राजकुमार राव ने शूटिंग के वक्त हुई डरावनी घटना फैंस के साथ शेयर की हैं। एक्टर ने बताया कि 'स्त्री' की शूटिंग के दौरान उन्होंने अलौकिक शक्तियों का सामना किया था। शूट के दौरान क्रू मेंबर के साथ भी डरावनी घटना हुई थी।

राजकुमार राव का हुआ था भूत से सामना

एक इंटरव्यू के दौरान राजकुमार राव ने बताया कि'स्त्री' की शूटिंग के दौरान उन्हें नेगेटिव एनर्जी फील हुई। उन्हें ऐसा लगा की उनके आस-पास भूत है, जिसके बाद वह बहुत डर गए। आगे एक्टर ने बताया कि रात की शूटिंग के दौरान उन्होंने पूरी टीम के साथ एक तस्वीर ली थी, पर उसमें किसी का भी फेस साफ़ नहीं आया। एक्टर ने कहा, 'रात में शूटिंग चल रही थी और मेरा एक शॉट था, जिसमें मैं गली से गुजर रहा था... और उस वक्त मुझे बिना चेहरे के एक लड़की दिखाई दी।' आगे उन्होंने बताया कि उनके एक क्रू मेंबर के साथ भी हादसा हुआ था, लेकिन वो ठीक हैं।  फिल्म जितने दिखने में डरावनी है उतनी ही मनोरंजक भी है।

ऐसी थी शूट की लोकेशन 

'स्त्री' के हर सीन्स को बेहतर बनाने के लिए मेकर्स ने शूट की लोकेशन बहुत ही डरावनी जगह चुनी थी। इस फिल्म की शूटिंग भोपाल और मध्यप्रदेश के चंदेरी में हुई है। फिल्म में जो खंडर देखने को मिला था वह मध्य प्रदेश के भोपाल शहर का है। इस फिल्म का सबसे डरवाना सीन देरी फोर्ट, 150 साल पुरानी ताजमहल हवेली, कटी घाटी, राजा रानी महल और जागेश्वरी मंदिर में हुए थे। साथ ही राजकुमार ने 'स्त्री 2' की भूतिया लोकेशन के बारे में भी खुलासा किया है।

Tags :
pankaj tripathiRaj Kummar RaoRajkummar Rao NewsRajkummar Rao recalls ghostly encounter during night shoot for Streeshraddha kapoorstree 2Stree 2 collectionStree 2 shooting locationStree shooting locations
Next Article