राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Be Happy Poster: बी हैप्पी’ का पहला लुक हुआ रिलीज, अभिषेक बच्चन के साथ नोरा फतेही आएंगी नजर

Be Happy Poster: अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म का पहला लुक सामने आया गया है, बता दें कि एक्टर 'बी हैप्पी' फिल्म में नजर आने वाले हैं। फिल्म में अभिषेक बच्चन अपनी एक्टिंग से दुनिया को दीवाना बनाने वाले हैं।...
03:05 PM Sep 22, 2024 IST | Anjali Soni

Be Happy Poster: अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म का पहला लुक सामने आया गया है, बता दें कि एक्टर 'बी हैप्पी' फिल्म में नजर आने वाले हैं। फिल्म में अभिषेक बच्चन अपनी एक्टिंग से दुनिया को दीवाना बनाने वाले हैं। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया है, लेटेस्ट पोस्टर में अभिषेक और इनायत की एक तस्वीर देखी जा सकती है।

मेकर्स ने शेयर किया पोस्टर

लेटेस्ट पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा , 'आपके दिलों में जगह बनाने के लिए पूरी तरह तैयार। रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित ‘बी हैप्पी’ एक समर्पित पिता और उसकी बुद्धिमान और मजाकिया बेटी के बीच की कहानी है। जो देश के सबसे बड़े डांस रियलिटी शो में प्रदर्शन करने का सपना देखती है। इस फिल्म का पोस्टर देख फैंस बहुत एक्साइटेड हो गए है।

दिखेगी पिता की कहानी

मेकर्स ने कहा कि फिल्‍म ‘बी हैप्पी’ एक अकेले पिता के भारत के सबसे बड़े डांस रियलिटी शो में अपनी बेटी के प्रदर्शन के सपने को पूरा करने की दिल छू लेने वाली कहानी है। पोस्टर में पिता-बेटी के रिश्ते को दर्शाता है, बता दें कि इसका प्रीमियर जल्द ही प्राइम वीडियो पर होगा। सोशल मीडिया पर इसका पोस्टर वायरल हो रहा है।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

फिल्‍म में अभिषेक ने शिव रस्तोगी नामक एक पिता का किरदार निभाया है। फिल्म में पिता और बेटी का प्यार देखने को मिलने वाला है, निखिल मधोक ने कहा कि हम नई और भरोसेमंद कहानियां लेकर आना चाहते है। 'बी हैप्पी' जल्द ही प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है। फिल्म को देखने के लिए फैंस बहुत ज्यादा एक्साइटेड है।

यह भी पढ़े: Ranveer Singh Don-3: शाहरुख खान के बाद अगले डॉन बनेंगे रणवीर सिंह, जानें कब होगी फिल्म रिलीज़

Tags :
abhishek bachchan ageAbhishek bachchan daughterabhishek bachchan movieabhishek bachchan net worthabhishek bachchan sonabhishek bachchan son nameabhishek bachchan wifeBee Happy Poster
Next Article