राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Farah Khan Mother Death : कोरियोग्राफर फराह खान की मां का हुआ निधन, कई दिनों से थी तबीयत खराब

Farah Khan Mother Death : बॉलीवुड की जानी -मानी कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक फराह खान और उनके निर्देशक भाई साजिद खान को इस समय काफी दुःख का सामना करना पड़ रहा है। फराह खान की मां मेनका ईरानी का शुक्रवार...
11:24 AM Jul 27, 2024 IST | Jyoti Patel
Farah Khan Mother Death

Farah Khan Mother Death : बॉलीवुड की जानी -मानी कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक फराह खान और उनके निर्देशक भाई साजिद खान को इस समय काफी दुःख का सामना करना पड़ रहा है। फराह खान की मां मेनका ईरानी का शुक्रवार को निधन हो गया। जिसको लेकर दोनों काफी ग़मगीन हो गए हैं।मेनका ईरानी 79 साल की थीं। आपको बता दें, फराह खान की मां मेनका बाल कलाकार डेज़ी ईरानी और हनी ईरानी की बहन थीं। उनकी शादी जाने-माने फिल्म निर्माता कामरान से हुई थी।

धूमधाम से मनाया था जन्मदिन

मेनका ईरानी पिछले कुछ दिनों से लगातार बीमार चल रही थीं। उनके निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्री में शोक है। करीब 2 हफ्ते पहले ही मेनका ईरानी का 79वां बर्थडे सेलिब्रेट किया गया था, ऐसे में अचानक उनके निधन की खबर आने से फराह और साजिद के साथ उनके करीबी काफी दुखी हैं। पिछले दिनों फराह ने अपनी मां के साथ एक बेहद प्यारी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी और उनके लिए बेहद स्पेशल नोट भी लिखा था।

कई दिनों से तबीयत थी खराब

पिछले कुछ दिनों से तबीयत खराब होने के कारण मेनका ईरानी हॉस्पिटल में भर्ती थीं। हालांकि, उन्हें क्या हुआ था इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन 12 जुलाई को फराह ने सोशल मीडिया पर अपनी मां को जन्मदिन की बधाई देते हुए ये जरूर बताया था कि उनकी मां इन दिनों हॉस्पिटल में हैं। आपको बता दें, मेनका ईरानी ने फिल्म 'बचपन' में काम किया था, जो साल 1963 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी जाने-माने लेखक सलीम खान ने लिखी थी।

मां के लिए लिखा था खास नोट

फराह खान ने 12 जुलाई अपनी माँ के जन्मदिन पर मां के साथ दो बेहद प्यारी तस्वीरें साझा की थीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था, 'हम सभी अपनी मां को हल्के में लेते हैं.. खासकर मैं! लेकिन, मैंने पिछले महीने जाना कि मैं अपनी मां मेनका से कितना ज्यादा प्यार करती हूं.. वह सबसे स्ट्रॉन्ग और सबसे बहादुर इंसान हैं.. उनकी हाल ही में सर्जरी हुई है, लेकिन इसके बाद भी उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बरकरार है। जन्मदिन मुबारक मां! आज घर वापस आने के लिए बहुत ही अच्छा दिन है। मैं इंतजार कर रही हूं कि कब आप वापस से स्ट्रॉन्ग बनें और मुझसे लड़ाई करें.. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं'।

Tags :
Farah KhanFarah Khan MotherFarah Khan Mother diedFarah Khan Mother Menaka Irani Passes AwayMenika RaniMenika Rani DeathSajid Khan
Next Article