राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Stree 2 Special Screening: स्त्री 2 की रिलीज से पहले फैंस को मिलेगा कमाल का सरप्राइज, फिल्म को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट

Stree 2 Special Screening: हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ जिसके रिलीज़ का सभी फैंस बेहद इंतज़ार कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म को लेकर दर्शकों के दिल में एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है। परन्तु मेकर्स ने अब फैंस की इस एक्साइटमेंट...
01:14 PM Aug 07, 2024 IST | Anjali Soni
Stree 2 Special Screening(photo-google)

Stree 2 Special Screening: हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ जिसके रिलीज़ का सभी फैंस बेहद इंतज़ार कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म को लेकर दर्शकों के दिल में एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है। परन्तु मेकर्स ने अब फैंस की इस एक्साइटमेंट दोगुना बड़ा दिया, क्योंकि अब फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आया है। जिसे देख आप बेहद खुश हो जाएंगे, बता दें कि मेकर्स फैंस के लिए एक सरप्राइज लाने वाले हैं। फिल्म रिलीज़ होने के एक दिन पहले देख सकेंगे फिल्म।

एक दिन पहले देख सकेंगे फिल्म

बता दें कि ‘स्त्री 2’ के मेकर्स दिनेश विजान, जियो स्टूडियो और अमर कौशिक 14 अगस्त को ही नाइट शो का प्लान बना रहे हैं। जिसमें दर्शक एक दिन पहले ही फिल्म देख पाएंगे। रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि एक दिन पहले स्पेशल स्क्रीनिंग की जाएगी। यह14 अगस्त को शाम 7.30 बजे के बाद शुरू होगी। यह दर्शकों के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है।

इस दिन होगा नाइट शो

ये स्पेशल स्क्रीनिंग हर जगह की जाएगी, जिसके लिए कुछ ही टिकट होंगे। फिल्म 15 अगस्त को अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम, शरवरी वाघ की ‘वेदा’ के साथ रिलीज़ होगी। इस बार ‘स्त्री 2’ का सामना इन सभी फिल्मों से होगा, इसलिए मेकर्स ने 14 अगस्त को नाइट शो और स्पेशल स्क्रीनिंग रखीं हैं। इसकी टिकट आपको जल्दी ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेंगी।

‘स्त्री 2’ हॉरर कॉमेडी फिल्म

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ फिल्म एक मैडॉक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म से पहले ‘स्त्री’ , ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’ जैसी हिट फिल्मों के नाम शामिल हैं। अब अपकमिंग फिल्म ‘स्त्री 2’ हॉरर कॉमेडी फिल्म में तमन्ना भाटिया, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी अपना जबरदस्त अंदाज दिखाने के लिए तैयार हैं। इसका पहला पार्ट बहुत सुपरहिट रहा था, जिसमें श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी ने मिलकर धमाल मचाया था।

Tags :
pankaj tripathi stree 2Shraddha kapoor rajkummar rao stree 2stree 2 on 15 auguststree 2 release datestree 2 special screeningराजकुमार राव स्त्री 2श्रद्धा कपूर राजकुमार राव स्त्री 2श्रद्धा कपूर स्त्री 2
Next Article