राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Shah Rukh Khan On Ganesh Chaturthi: सलमान खान से लेकर शाहरुख खान सब ने किया बप्पा का स्वागत, सामने आई क्यूट फोटोज

Shah Rukh Khan On Ganesh Chaturthi: कल शनिवार को पूरे देश में गणेशोत्सव की धूम देखने को मिल। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक के सितारों ने गणपती बप्पा की तस्वीरो शेयर की। बता दें कि सलमान खान...
01:30 PM Sep 08, 2024 IST | Anjali Soni
Shah Rukh Khan On Ganesh Chaturthi

Shah Rukh Khan On Ganesh Chaturthi: कल शनिवार को पूरे देश में गणेशोत्सव की धूम देखने को मिल। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक के सितारों ने गणपती बप्पा की तस्वीरो शेयर की। बता दें कि सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता ने भी अपने मुंबई स्थित घर पर भगवान गणेश की स्थापना की। इसके साथ ही शाहरुख खान ने भी गणपति बप्पा की मूर्ति की स्थापना की।

सलमान खान ने धूम धाम से की गणेश पूजा

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान भी गणेश पूजा में शामिल हुए। लेटेस्ट फोटोज में सलमान खान ने वियर की ब्राउन कलर की शर्ट और सफेद पैंट। बता दें कि ये पूजा सलमान खान की बहन अर्पिता के घर में हुई थी। जहां सलीम खान, सोहेल खान, अरबाज खान और यूलिया वंतूर भी नजर आए। साथ ही अरबाज और मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान भी गणपति बप्पा की भक्ति में लीन दिखाई दिए।

मन्नत में हुआ बप्पा का स्वागत

सुपरस्टार शाहरुख खान ने भी मन्नत में गणेश चतुर्थी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया है। एक्टर ने अपने घर पर किए गए जश्न की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इसके साथ ही एक्टर ने अपने फैंस को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं भी दी हैं। फोटोज में शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान भी नजर आ रही हैं। एक्टर ने पोस्ट शेयर कर लिखा है कि 'गणेश चतुर्थी के इस पावन अवसर पर भगवान गणेश हम सभी और हमारे परिवारों को स्वास्थ्य, प्रेम और आनंद का आशीर्वाद दें... और हां, ढेर सारे मोदक भी दें।'

Tags :
Salman KhanSalman Khan perform aarti with familysalman khan welcome ganeshShah Rukh Khanshah rukh khan perform pooja with familyshah rukh khan welcome ganesh his MannatShah Rukh Khan welcomes
Next Article