• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

ईशा देओल ने अपने फैसलों को लेकर जताया अफ़सोस कहा, अच्छे ऑफर किए थे रिजेक्ट

इंडस्ट्री से ताल्लुक होने के बाद भी ईशा फिल्म जगत में जगह बनाने में नाकामयाब रही, ईशा ने करियर को लेकर बात की।
featured-img
Esha Deol

Esha Deol: हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने कई बॉलीवुड फिल्मो में काम किया है। इंडस्ट्री से ताल्लुक होने के बाद भी ईशा फिल्म जगत में अपनी जगह बनाने में नाकामयाब रही। हाल ही में बातचीत के दौरान ईशा ने करियर को लेकर लिए खुद के कुछ फैंसलों के बारे में खुलकर बात की। आप जानते हैं कि हिट फिल्म गोलमाल और लोकप्रिय गीत बीड़ी जलाईले के लिए सबसे पहले ईशा देओल से संपर्क किया गया था? अभिनेत्री ने इस ऑफर को ठुकरा दिया था, जिसको लेकर उन्हें आज भी पछतावा है।

ईशा ने पीछे मुड़कर देखा

ईशा हाल ही में सिद्धार्थ कानन के पॉडकास्ट में नजर आई, उन्होंने अपने करियर के बारे में खुलकर चर्चा की। उन्होंने कहा, “कुछ बहुत अच्छी फ़िल्में थीं जो मैं कर सकती थी, लेकिन मुझे नहीं पता कि मैं क्या सोच रही थी, और मैंने उन्हें मना कर दिया। वे बड़ी हिट रहीं, जिसका क्रेडिट मैं ले सकती थी।”

मैं कुछ लोगो को नाराज नहीं करना चाहती थी (Esha Deol)

उससे पूछा गया कि क्या उन्होंने अहंकार के कारण ये फैसले किये थे। जिस पर, ईशा ने जवाब दिया, “नहीं नहीं, इतना अहंकारी नहीं बनाओ मुझे। जब मैं फिल्मों में काम कर रही थी, तब मैं बहुत अच्छी तरह से व्यवहार करती थी, भोली थी और बहुत मासूम लड़की थी। मैं उतनी अहंकारी नहीं थी जितनी लोग सोचते हैं। उनमें से कुछ डेट इश्यू थे, कभी-कभी मुझे लगता था कि मैं भूमिका को सही नहीं ठहरा पाऊँगी। मैं कुछ भूमिकाएँ करने में सहज नहीं थी। मैंने अपने पारिवारिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए कुछ निर्णय लिए क्योंकि मैं कुछ लोगों को नाराज़ नहीं करना चाहती थी। मुझे कई चीज़ों को ध्यान में रखना पड़ा।

उन्होंने खुलासा किया जिन ऑफर्स को उन्होंने ठुकराया, उनमें गोलमाल (2006) में और ओमकारा (2006) का अब तक का सबसे मशहूर गाना बीड़ी जलाईले शामिल है, जिसमे बाद में बिपाशा बसु नजर आई। ईशा ने कहा कि उन्हें लगता है कि बिपाशा ने शानदार काम किया है।

ये भी पढ़ें :

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो