राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Emergency Trailer 2: कंगना रनौत की इस फिल्म को मिलेगा नेशनल अवार्ड, सामने आया एक बार फिर 'इमरजेंसी' ट्रेलर

कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'इमरजेंसी' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। 1977 के भारतीय आपातकाल पर आधारित यह फिल्म 17 जनवरी को दर्शकों के सामने आएगी। फिल्म के नए ट्रेलर में कंगना इंदिरा गांधी के किरदार में धमाकेदार नजर आ रही हैं
02:11 PM Jan 06, 2025 IST | Anjali Soni

Emergency Trailer 2: बीते साल कंगना रनौत की फिल्म रिलीज़ होने वाली थी। फैंस को फिल्म देखने का काफी इंतज़ार भी था, एक्ट्रेस और दर्शक उनकी दूसरी निर्देशित फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार थे, परन्तु किसी कारण फिल्म रिलीज़ नहीं हो पाई। अब फैंस के लिए एक गुड न्यूज़ सामने आई है फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। नई रिलीज डेट मिलने के बाद से ही फिल्म को लेकर काफी बज है। इसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म का नया ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया है। फिल्म के ट्रेलर में कंगना इंदिरा गांधी के रूप में धमाकेदार लग रही हैं।

फिल्म का ट्रेलर देख दीवाने हुए फैंस

कंगना रनौत की ये फिल्म बेहद जबरदस्त होने वाली हैं यह 1977 के भारतीय आपातकाल पर आधारित है। फिल्म CBFC की सेंसरशिप आवश्यकताओं को पूरा करने में विफल रही थी, इसके बाद फिल्म रिलीज़ होने में देरी हुई और फिल्म में से कई सीन भी हटाए। 'इमरजेंसी' अब रिलीज के लिए तैयार है और 17 जनवरी को सिनेमाघरों में आएगी। कंगना की फिल्म का ट्रेलर देख फैंस का उत्साह दोगुना कर दिया है। फिल्म में अनुपम खेर का प्रभावी अंदाज देखने को मिल रहा है।

फिल्म में कंगना का दिखेगा गजब अंदाज

फिल्म के ट्रेलर में जयप्रकाश नारायण के रूप में अनुपम खेर द्वारा जेल से भारत के प्रधानमंत्री को पत्र लिखने से होती है। इस फिल्म में कंगना इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं। वह आगे कहती हैं कि सत्य की जीत का एकमात्र तरीका युद्ध है। कंगना कहती हैं, 'यह इंद्रप्रस्थ है और हमने युद्ध की घोषणा की है, कौरवों के खिलाफ।' वह उन शब्दों को दोहराते हुए ट्रेलर को समाप्त करती हैं, जिन्होंने पिछले साल भीड़ को गदगद कर दिया था, 'भारत इंदिरा है और इंदिरा भारत है।'

फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

रिलीज में देरी के बावजूद 'इमरजेंसी' का क्रेज खत्म नहीं हुआ है। फिल्म का ट्रेलर देख फैन ने कहा, इस फिल्म में उनकी धांसू परफॉर्मेंस उन्हें नेशनल अवॉर्ड तक जिता सकती है। वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस में से एक देंगी।

यह भी पढ़े: Deva Teaser Release: रिलीज़ हुआ देवा फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर, दिखा शाहिद कपूर जबरदस्त एक्शन

Tags :
Anupam KherEmergency actress kangana ranautEmergency castEmergency release dateEmergency trailer 2Kangana RanautKangana ranaut in Emergency trailer 2Kangana ranaut in indira gandhiKangana ranaut national awardshreyas talpadeइमरजेंसीइमरजेंसी का नया ट्रेलर
Next Article