राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

ED Sheeran India Tour: फिर भारत लौटेने के लिए तैयार हुए एड शीरन, 2025 में इन शहरों में होगा धमाल

एड शीरन अगले साल 2025 में भारत दौरे पर आ रहे हैं! उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर इसकी घोषणा की है। उनका पहला शो 30 जनवरी को पुणे में होगा, इसके बाद हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, शिलांग और आखिर में दिल्ली में शो होंगे। उनके फैंस उनके शो के लिए बहुत उत्साहित हैं और टिकटें 11 दिसंबर से मिलना शुरू हो जाएंगी।
04:28 PM Nov 29, 2024 IST | Anjali Soni

ED Sheeran India Tour: पॉप स्टार एड शीरन दुनियाभर में म्यूजिक टूर को लेकर चर्चा में रहते हैं। इनके गाने का तो हर कोई दीवाना है, इंस्टाग्राम पर उन्हें 48.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। भारत में भी यह एक एक बार अपने पहले कॉन्सर्ट के लिए आ चुके हैं, ये अपनी जबरदस्त आवाज से सभी के दिलो में अपनी जगह बना लेते हैं। अब इनके इंडियन फैंस के लिए एक गुड न्यूज़ सामने आई हैं, जिसे खुद इंस्टाग्राम पर एड शीरन ने शेयर किया है।

अगले साल कॉन्सर्ट के लिए भारत आएंगे एड शीरन

ब्रिटिश म्यूजिशियन एड शीरन साल 2025 में अपने कॉन्सर्ट टूर के लिए आएंगे। इस बात का खुलासा सोशल मीडिया पर एड शीरन ने किया है, उनके इस अपकमिंग कॉन्सर्ट की सूचना पहले भी आई थीं, लेकिन अब पॉप स्टार ने खुद इसकी पुष्टि कर दी है। सिंगर के कॉन्सर्ट के लिए सभी फैंस बहुत ज्यादा एक्साइटेड है, यह उनकी पोस्ट के कमेंट बॉक्स में देखने को मिल रहा है।

सबसे पहले इस शहर से होगा कॉन्सर्ट

एड शीरन के इंडिया टूर कॉन्सर्ट की शुरुआत सबसे पहले पुणे में होगी। इनका पहला शो 30 जनवरी को होने वाला है, इसके बाद वह अपना दूसरा शो 2 फरवरी को हैदराबाद में म्यूजिक कॉन्सर्ट करेंगे। इसके बाद अपना तीसरा शो सिंगर 5 फरवरी को चेन्नई के वाईएमसीए ग्राउंड में उनका कार्यक्रम में करेंगे। इस इवेंट के बाद वह 8 फरवरी को शीरन बेंगलुरु में अपनी आवाज से माहौल बनाएंगे।

इतने दिन चलेगा कॉन्सर्ट

पॉपुलर पॉप स्टार एड शीरन 12 फरवरी को शिलांग के जेएन स्टेडियम में प्रस्तुति देने वाले हैं। बता दें कि उनका आखिरी कॉनर्स्ट थोड़ा जबरदस्त होगा, क्योंकि वह भारत की राजधानी दिल्ली में अपना आखरी कॉन्सर्ट करेंगे जो कि 15 फरवरी को होगा। शीरन के इवेंट की टिकटें 11 दिसंबर में मिलनी शुरू हो जाएंगी।

Tags :
ed sheeraned sheeran concert in indiaed sheeran india toured sheeran india tour 2025ed sheeran instagramed sheeran tour date in delhied sheeran tour ticketed sheeran upcoming concert listEntertainmenthollywood newspop star ed sheeranएड शीरन
Next Article