• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Ed Sheeran : अरिजीत सिंह के साथ स्कूटर राइड का मजा लेते नजर आए एड शीरन, वीडियो हुआ वायरल

एड शीरन इन दिनों अपने म्यूजिक टूर के इंडिया आए हुए हैं। इस टूर में एड शीरन भारत के छ शहरो में अपने कॉन्सर्ट करेंगे।
featured-img
Ed Sheeran

Ed Sheeran : एड शीरन इन दिनों अपने म्यूजिक टूर के इंडिया आए हुए हैं। इस टूर में एड शीरन भारत के छ शहरो में अपने कॉन्सर्ट करेंगे। बता दें, सिंगर अभी तक, पुणे, चेन्नई और बेंगलुरु में परफॉर्म कर चुके है। जहाँ इनके शो हॉट हुए लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया। इस दौरान एड शीरन कुछ मस्तीभरे पल जीते हुए दिखाई दिए। हाल ही में शीरन का एक वीडियो अरिजीत सिंह के साथ वायरल हुआ।

इस वीडियो में हम एड शीरन और अरिजीत सिंह के साथ में घूमते हुए देख सकते हैं। बता दें, अरिजीत ने एड को अपने स्कूटर पर घुमाया। एड, मुस्कुराते हुए, सिंह के साथ जियागंज की गलियों में घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस मजेदार आउटिंग से प्रशंसक सोच रहे हैं कि क्या यह जोड़ी फिर से लाइव शो के लिए साथ आएगी?

दोनों कर रहें हैं इंडियन टूर

अरिजीत सिंह और एड शीरन दोनों ही अपने कॉन्सर्ट के लिए भारत में दौरे पर हैं। 15 फरवरी को एड दिल्ली में परफॉर्म करेंगे। जिसको लेकर फैंस कयास लगा रहे हैं, अरिजीत एड के कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर ऑडियंस को सरप्राइज दे सकतें हैं। इससे पहले चेन्नई और बेंगलुरु में अपने शो में एआर रहमान और शिल्पा राव को आमंत्रित करके फैन को सरप्राइज़ दिया था।

अगर एड और अरिजीत किसी कॉन्सर्ट में साथ परफॉर्म करते हैं तो यह उनका दूसरा परफॉरमेंस होगा साथ में । पिछले साल अरिजीत ने लंदन में अपने कॉन्सर्ट के दौरान प्रशंसकों को सरप्राइज देने के लिए गायक को आमंत्रित किया था। दोनों ने परफेक्ट गाना गाया और प्रशंसक उनकी परफॉरमेंस काफी पसंद आई।

बेंगलुरु कॉन्सर्ट में तेलगु गाना

इस बीच, पिछले हफ़्ते बेंगलुरु कॉन्सर्ट में एड शीरन ने गायिका शिल्पा राव के साथ देवरा का गाना चुट्टामले गाया। एड के तेलुगु में गाने पर हर कोई मुग्ध था। बाद में जूनियर एनटीआर ने एड के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "संगीत की कोई सीमा नहीं होती और आपने इसे फिर से साबित कर दिया, एड। आपको तेलुगु में चुट्टामले गाते हुए सुनना वाकई खास है।

ये भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 : महाकुंभ पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता, भगवा साड़ी पहनकर संगम में लगाई डुबकी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो