राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Ed Sheeran Concert : फेमस पॉप सिंगर एड शीरन के साथ स्टेज शेयर करेगी, ये इंडियन सिंगर...

15 फरवरी को दिल्ली में पॉप सिंगर एड शीरन का कॉन्सर्ट होने जा रहा है। इस मौके पर उनके साथ लिसा मिश्रा परफॉर्म करेंगी।
01:43 PM Feb 03, 2025 IST | Jyoti Patel
Ed Sheeran Concert

Ed Sheeran Concert : 15 फरवरी को दिल्ली में पॉप सिंगर एड शीरन का कॉन्सर्ट होने जा रहा है। इस मौके पर उनके साथ भारतीय सिंगर लिसा मिश्रा परफॉर्म करेंगी। यह दिल्ली में होने वाला अब तक का सबसे बड़ा इंटरनेशनल शो होगा। लिसा इस मौके पर स्टेज पर अपनी आवाज का जादू बिखेरने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

लिसा ने अपने चार्ट-टॉपिंग ट्रैक से म्यूजिक की दुनिया में एक मुकाम हासिल किया है, वहीं यह परफॉरमेंस उनके करियर के लिए बेहद खास रहने वाली है। अंदाजा लगाया जा रहा है, इस दौरान लिसा (lisa mishra)अपनी कोई नई एल्बम भी लांच कर सकती हैं।

सपना हुआ सच

इस बारे में बात करते हुए लिसा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "एड शीरन के साथ परफॉर्म करना किसी सपने के सच होने से कम नहीं है। वह मेरी सबसे बड़ी प्रेरणाओं में से एक रहे हैं और उनके साथ एक ही शेयर करना करना अवास्तविक है। यह मेरे करियर का एक निर्णायक क्षण है- जो संगीत और कड़ी मेहनत की शक्ति में मेरे विश्वास को मजबूत करता है। मैं हमेशा अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाना चाहती थी और यह मौका मेरे लिए एक बड़ा कदम है।

उन्होंने कहा, मुझे मिले प्यार और समर्थन के लिए मैं अविश्वसनीय रूप से आभारी हूं और मैं इस परफॉरमेंस के लिए बहुत मेहनत करुँगी और पूरे दिल और आत्मा से इसे निभाने की कोषसिंह करुँगी। उन्होंने कहा इस दौरान मैं कुछ सरप्राइज भी दे सकती हूँ। संगीत के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा संगीत पहले दिन से ही मेरा जुनून रहा है और यह अनुभव मेरी आर्टिस्टिक जर्नी में और बड़ा और साहसिक कदम है।

फरवरी में होगा कॉन्सर्ट

आपको बता दें, यह ऐतिहासिक संगीत समारोह 15 फरवरी को देश की राजधानी दिल्ली में होने जा रहा है। आपको बता दें, फैंस इस कॉन्सर्ट का काफी बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं। एड शीरन इससे पहले दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में फैंस को सरप्राइज दे चुके हैं।

ये भी पढ़ें :

Tags :
ed sheeranEd Sheeran concert delhied sheeran concert in indiaLisa Mishralisa mishra performe in ed sheeran concert
Next Article