राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Dua Padukone Singh Photo: दीपिका पादुकोणे ने जीता फैंस का दिल, पोस्ट शेयर कर बताई बेबी गर्ल Dua की प्यारी बातें

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने गणेश चतुर्थी के दिन एक बेटी का स्वागत किया। दीपिका ने अपनी बेटी की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी का नाम 'दुआ' बताया।
01:43 PM Nov 03, 2024 IST | Anjali Soni

Dua Padukone Singh Photo: लेडी सिंघम दीपिका पादुकोण ने अपने पहले बेबी को जन्म दिया है, उन्होंने गणेश चतुर्थी के मौके पर एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया था। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने अपने प्यारी बेटी की पहली फोटो भी शेयर की है, उन्होंने बताया कि उन्हें अपने न्यू बॉर्न बेबी में क्या चीजें पसंद हैं। शादी के चार साल बाद कपल पहली बार माता-पिता बना और एक बेटी का स्वागत किया है। दीपिका ने अपनी बेटी का नाम भी बताया है साथ ही बेबी गर्ल की प्यारी-प्यारी बातों का जिक्र किया है।

दीपिका ने शेयर की ये बातें

मां बनने के बाद दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं परन्तु अब वह अपना मम्मी बनने के बाद वाला एक्सपीरियंस फैंस के साथ शेयर करती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, क्लिप न्यू बॉर्न बेबी की प्यारी आदतों के बारे में है। वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है- न्यू बॉर्न बेबी की वो बातें जो मेरा दिल खुशी से भर देती हैं।
जब वह पूरे हाथ से मेरी एक फिंगर पकड़ती है।
सोते वक्त अपना मुंह खुला रखती हैं।
जागते समय वे जिस तरह खुद स्ट्रेच करते हैं।
जब उन्हें भूख लगती है तो वे कुछ भी चूसने लगते हैं।
न्यू बॉर्न का सिकुड़ना।
हाथ को सिर से ऊपर रखकर सोना।
जैसे वे अपने पेट पर लेटते हैं।
जिस तरह से वे हर चीज के बीच सोते हैं।

क्यों बेटी का नाम रखा दुआ?

दीपिका पादुकोण ने 1 नवंबर को अपनी बेटी दुआ की पहली फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। दिवाली के दिन कपल ने अपनी बेटी को ट्रेडिशनल ड्रेस में तैयार किया था। बेबी लाल रंग के लाल सलवार-सूट में नजर आईं, परन्तु कपल ने अभी अपनी बेटी का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया। दीपिका ने बताया कि उन्होंने क्यों बेटी का नाम दुआ रखा है। उनका ये मानना है कि उनकी बेटी उनकी प्रार्थनाओं का नतीजा है और दुआ का मतलब प्रार्थना है।

यह भी पढ़े: Varun Dhawan Baby John Trailer: रिलीज़ हुआ वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म बेबी जॉन का टीजर, देखने को मिलेगा धांसू एक्शन और बहुत कुछ

Tags :
Deepika PadukoneDeepika Padukone babyDeepika Padukone baby girl nameDeepika Padukone Baby PhotoDeepika Padukone DaughterDua Padukone SinghRanveer Deepika BabyRanveer SinghRanveer Singh Babyदीपिका पादुकोणरणवीर सिंह
Next Article