राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Diljit Dosanjh Ahmedabad Concert: दिलजीत दोसांझ ने बीच शो को किया बंद, होटल की बालकनी में खड़े लोगों से किया सवाल

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने अहमदाबाद में एक शानदार कॉन्सर्ट किया। शो के दौरान, दिलजीत ने एक होटल की बालकनी से शो देख रहे फैंस को देखकर चुटकी ली और कहा कि उनके पास बिना टिकट ही शो देखने का 'बहुत अच्छा व्यू' है। उन्होंने यह भी कहा कि होटल वाले 'गेम' कर गए।
04:12 PM Nov 19, 2024 IST | Anjali Soni

Diljit Dosanjh Ahmedabad Concert: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इस समय अपना बेहतरीन कॉन्सर्ट किया। इस परफॉरमेंस के बीच सिंगर ने फैंस के साथ कुछ मजेदार बातें की। इस शो से सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जो कि बहुत ज्यादा वायरल हुआ है। बता दें कि दिलजीत ने चलते शो को कुछ देर के लिए रोका और एक चुटकी लेने के बाद दोबारा गाने लगे।

दिलजीत ने किया रिएक्ट

वायरल वीडियो में सिंगर स्टेज पर अपना गाना परफॉर्म कर रहे थे। वीडियो में सामने की ओर देखा, मुंह खोले खड़े रहे, इसके बाद म्यूजिक को बंद कर दिया। फिर सामने की तरफ इशारा कर कहा, 'ये जो होटल की बालकनी में बैठे हैं, आप का तो बड़ा अच्छा व्यू है यार। ये तो होटल वाले गेम कर गए, बिना टिकट ही, हूं?' इसके बाद उन्होंने गाना गाना फिर से शुरू किया। इस वीडियो को देखने के बाद सभी फैंस कमाल का रिएक्शन दे रहे हैं। वीडियो पर एक व्यक्ति ने लिखा 'दिलजीत दोसांझ, अगली बार होटल बुक करेंगे।'

शो में दिलजीत ने किया फैंस ने वादा

दिलजीत ने अहमदाबाद में ये शो किया, इसके बाद उन्होंने शराब के खिलाफ आंदोलन शुरू करने की इच्छा जताई। दिलजीत ने कहा था कि अगर देश में सभी 'ठेके' (शराब की दुकानें) बंद हो जाएं तो वह शराब-थीम वाले गाने गाना बंद कर देंगे। हैदराबाद कॉन्सर्ट से पहले तेलंगाना सरकार से नोटिस मिलने के बाद दिलजीत ने अपने चार्टबस्टर्स लेमोनेड और 5 स्टार के शब्दों में कुछ बदलाव किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह शराब के गाने नहीं गाएंगे।

यह भी पढ़े: Kashmera Accident Post: कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की वाइफ का हुआ खतरनाक एक्सीडेंट, शेयर की पोस्ट

Tags :
diljit dosanjhdiljit dosanjh ahmedabad concertdiljit dosanjh ahmedabad concert videodiljit dosanjh dil luminati concertdiljit dosanjh paused concertdiljit dosanjh viral video
Next Article