राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Deva Teaser Release: रिलीज़ हुआ देवा फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर, दिखा शाहिद कपूर जबरदस्त एक्शन

शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म 'देवा' का टीज़र रिलीज़ हो गया है और यह एक्शन से भरपूर दिख रहा है। फिल्म में शाहिद एक पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आएंगे, जो गुंडों को मारते हुए दिखेंगे। फिल्म में पूजा हेगड़े और पवेल गुलाटी भी अहम भूमिका में हैं।
01:45 PM Jan 05, 2025 IST | Anjali Soni

Deva Teaser Release: शाहिद कपूर की फिल्म देवा इस समय चर्चा में बनी हुई हैं। शाहिद कपूर ने इस एक्शन से लवरेज टीजर का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। फिल्म में एक्टर शायद कपूर का जबरदस्त जलवा देखने को मिलेगा। फिल्म कबीर सिंह में शायद का टैंपर वाला किरदार देखने को मिला था। अब इस अपकमिंग फिल्म में शाहिद का फिर से ये किरदार देखने को मिलेने वाला है। फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। देवा फिल्म का ट्रेलर अब रिलीज़ हो गया है, टीजर में इसकी साफ झलकियां देखने को मिल रही हैं।

पुलिस के किरदार में नजर आएंगे एक्टर

शाहिद कपूर बीते साल कृति सैनन के साथ मिलकर एक हिट फिल्म भी दी थी। वह फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में नजर आएंगे, इस फिल्म में शाहिद कपूर ने रोमांटिक हीरो का किरदार निभाया था। इसके साथ ही ओटीटी सीरीज 'ब्लडी डैडी' में भी शाहिद कपूर के छोटे पर्दे पर एक्शन करते देखा गया था। इस अपकमिंग फिल्म में शाहिद कपूर अपने टैंपर के साथ पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आने वाले हैं। वह इस फिल्म में पुलिस अधिकारी बने हैं। एक्टर पुलिस बन गुंडों को मारते हुए नजर आएंगे। फिल्म के टीजर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फैंस को ये फिल्म बहुत पसंद आने वाली हैं।

इस दिन रिलीज़ होगी फिल्म

फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में शाहिद कपूर के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही पवेल गुलाटी को भी अहम किरदार में लिया गया है। फिल्म को रोशन एंड्रयूज ने डायरेक्ट किया है।

दिखेगा जबरदस्त एक्शन

शाहिद कपूर की ये फिल्म साल 2025 के पहले महीने की आखिरी तारीख को रिलीज हो रही है। अब ये फिल्म शाहिद कपूर के पूरे साल की दिशा तय करेगी। फिल्म एक्शन से भरपूर है और शाहिद कपूर की फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है। अब देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखा सकती है।

यह भी पढ़े: Ahan Shetty in Border 2: बॉर्डर 2 में दिलजीत दोसांझ संग काम करेंगे सुनील शेट्टी ने बेटे अहान, एक्टर ने जाहिर की अपनी खुशी

Tags :
deva latest newsdeva of shahid Kapoor teaser releaseddeva tease releaseshahid Kapoor devashahid kapoor deva teaser releasedshahid kapoor deva teaser released latest newsshahid kapoor deva teaser released today
Next Article