Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी की हत्या से बॉलीवुड में छाया मातम, ये स्टार मिलकर पहुंचे अस्पताल
Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर ने पूरी मुंबई को हिलाकर रख दिया। बता दें कि 12 अक्टूबर की रात बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसके कारण हर कोई हैरान हो गया है। बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर बाबा सिद्दीकी के ऊपर 3 गोलियां चलाई गईं। अब कल रात को 11:30 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस खबर को सुन पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में मातम पसर गया है।
इस तरह हुई हत्या
बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में मातम छा गया है। ऐसी खबर मिलते ही बॉलीवुड सेलिब्रिटी और राजनेता लीलावती उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे। इस अस्पताल में बाबा सिद्दीकी को भर्ती करवाया गया था, ऐसे में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को भी लीलवती अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया। इसके साथ ही सलमान खान भी बाबा सिद्दीकी को गोली लगने की खबर मिलते ही अस्पताल पहुंचे।
View this post on Instagram
संजय दत्त पहुंचे अस्पताल
बॉलीवुड स्टार संजय दत्त लीलावती अस्पताल बाबा सिद्दीकी के निधन की खबर मिलते ही पहुंचे। इस समय बाबा सिद्दीकी के निधन से संजय दत्त काफी सदमे में चले गए है। उनके साथ इस दौरान प्रिया दत्त भी काफी मायूस लगीं। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के साथ बाबा सिद्दीकी के परिवार से मिलने पहुंचीं। वह भी इस दौरान काफी परेशान नजर आ रही हैं।
सलमान खान भी मिलने पहुंचे अस्पताल
इन सब स्टार्स के साथ बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी रविवार सुबह-सुबह लीलावती अस्पताल पहुंचे। वहीं बाबा सिद्दीकी के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की मौत की दुखद खबर से बेहद निराश हो गए है। बता दें कि बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात बांद्रा पूर्व में तीन अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।गोली लगने के बाद बाबा सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई।
.