• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bobby Deol New Look: 55 साल की उम्र में भी इतने फिट लगते हैं बॉबी देओल, बनियान में दिखाया अपना जलवा

featured-img
Bobby Deol New Look(photo-google)

Bobby Deol New Look: एक्टर बॉबी देओल ने एनिमल मूवी में जबरदस्त किरदार निभाने के बाद अब वह कई बार स्पॉट किए जाते हैं और उनका हर बार एक अलग रूप देखने को मिलता है। 55 साल की उम्र में भी बॉबी देओल ने अपने आपको बहुत फिट रखा हुआ है, एक्टर का लुक इस समय बेहद जबरदस्त हो गया है। एक्टर की मस्कुलर बॉडी के तो सभी फैन है ऐसे में उन्हें अब स्पॉट किया गया है जिसमें वह बेहद हॉट लग रहे हैं।

बनियान में दिखाया हॉट लुक

बाॅबी देओल को स्पॉट किया गया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फोटो में एक्टर ने सिर्फ बनियान पहनी है परन्तु उसमें भी वह कमाल लग रहे हैं। फोटो में उनकी फ्लॉन्ट करते हुए दिख रही है, हर किसी की नजर सिर्फ उनकी बॉडी पर है। सभी यूजर्स उनके इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं। सभी हैरान है कि 55 साल की उम्र में भी एक्टर की फिजीक इतनी अच्छी है।

इन फिल्मों में आएंगे बॉबी देओल नजर

बता दें कि एक्टर 'कंगुवा' फिल्म में नजर आएंगे, इसके साथ ही वह तेलुगु फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' में भी काम करने वाले हैं। इसके अलावा एक्टर 'आश्रम' वेब सीरीज में काम कर रहे हैं जिसमें वह बाबा निराला का किरदार निभा रहे हैं। एक्टर को सभी फैंस जमकर प्यार दे रहे हैं सोशल मीडिया पर भी एक्टर काफी ज्यादा एक्टिव रहने लगे हैं वह अपने नए-नए लुक शेयर करते रहते हैं।

यह भी पढ़े: Rishi Kapoor Death Anniversary: ये थी ऋषि कपूर की आखिरी ख्वाहिश, पत्नी नीतू ने शेयर की भावुक पोस्ट

आपको खबरों से रखेगा अपडेट

देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। राजस्थान फर्स्ट न्यूज़ पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो