राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bobby Deol : एनिमल के बाद एक बार फिर से दमदार विलेन के रूप में परदे पर नजर आए बॉबी देओल

Bobby Deol : फिल्म की दुनिया में एक और विलेन का नाम शुमार हो गया है, वो नाम किसी और का नहीं बल्कि बाद बॉबी देओल हैं। एनिमल फिल्म में बॉबी को विलेन के रूप में दर्शको ने बहुत प्यार...
01:18 PM Jan 13, 2025 IST | Jyoti Patel
Bobby Deol

Bobby Deol : फिल्म की दुनिया में एक और विलेन का नाम शुमार हो गया है, वो नाम किसी और का नहीं बल्कि बाद बॉबी देओल हैं। एनिमल फिल्म में बॉबी को विलेन के रूप में दर्शको ने बहुत प्यार दिया, जिसके चलते इस फिल्म को उनके करियर सबसे बेहतरीन फिल्मो में गिना जाता है। इसके बाद बॉबी एक बार फिर से बड़े परदे पर विलेन के रोल में बड़े परदे पर उतरे हैं।

जी हां, हम बात कर रहें हैं फिल्म डाकू महाराज की, इस फिल्म में बॉबी देओल एक बार नेगेटिव किरदार में नजर आए हैं। यह फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म डाकू महाराज में बॉबी 64 वर्षीय हीरो यानी नंदमुरी बालकृष्णा के साथ मुकाबला करते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म के गानों को को भी दर्शक काफी पसंद कर रहें हैं।

उर्वशी रौतेला हुई ट्रोल

इस फिल्म के डबीबी डबीबी गाने पर उर्वशी रौतेला डांस करती हुई नजर आ रही हैं। फिल्म का ये गाना दर्शको का ध्यान अपनी और खींचने में कामयाब रहा। आपको बता दें, उर्वशी रौतेला के साथ एनबीके के डांस को काफी ट्रोल किया गया था। लेकिन इसके बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करने में सफल रही।

कितना रहा पहले दिन फिल्म का कलेक्शन

आपको बता दें, इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से मिक्स रिव्यू मिले हैं। बॉलीवुड रिपोर्ट्स की माने तो, डाकू महाराज ने पहले दिन 22.5 करोड़ रूपये की कमाई की है। जबकि इस फिल्म का महज 100 करोड़ के बजट में बनाया गया है। बता दें, वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 30 से 35 करोड़ का रहा है।

फिल्म की कास्ट

अगर बात फिल्म की कास्ट की करें तो इस फील को बॉबी कोली ने निर्देशित किया है। नंदमुरी बालकृष्ण की डाकू महाराज में तीन लीड एक्टर्स प्रज्ञा जयसवाल, श्रद्धा श्रीनाथ और चंदिनी चौधरी के साथ बॉबी देओल ने खतरनाक विलेन के रूप में अपना जलवा बिखेरा है। इनके अलावा इस फिल्म में रवि किशन, सचिन खेडेकर और हर्षवर्द्धन भी सपोर्टिंग रोल में नजर आ रहे हैं। जबकि उर्वशी रौतेला ने भी एक छोटा सा किरदार निभाया है, जिसके झलक डबीबी गाने में देखने को मिल जाती है, जिसको लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है।

इससे पहले बॉबी देओल साउथ सुपरस्टार सूर्या की कंगुवा में विलेन के रोल में नजर आए थे। लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखने में नाकामयाब रहें। इतना ही नहीं यह फिल्म बड़े बजट में बनने में होने के बाद भी अपना जादू चलने में असफल रही। लेकिन इसके बावजूद बॉबी देओल के किरदार को पोस्टर और ट्रेलर में काफी पसंद किया गया था। लेकिन बॉबी देओल को इस फिल्म को लेकर की दर्शको का काफी प्यार मिला था।

ये भी पढ़ें : Rashmika Mandanna Leg Break: रश्मिका मंदाना के पैर में लगी चोट, जिम में घायल हुईं एक्ट्रेस ने शेयर की फोटोज

Tags :
bobby deolDaaku MaharaajDaaku Maharaaj box officeDaaku Maharaaj box office collection day 1Daaku Maharaaj castDaaku Maharaaj newsDaaku Maharaaj openingDaaku Maharaaj opening day collectionDaaku Maharaaj vs game changerDaaku Maharajnbknbk movienbk vs ram charan
Next Article