Bigg Boss 18 Promo: बिग बॉस में दिखेगा जबरदस्त ट्विस्ट, शो में सामने आएगा कंटेस्टेंट्स का भविष्य
Bigg Boss 18 Promo: एक बार फिर रियलिटी शो 'बिग बॉस' अपने 18वें सीजन के साथ धूम मचाने आ रहा है। इस बार शो में कई मेगा ट्विस्ट देखने को मिलेंगे, बिग बॉस 18 का पहला टीजर भी जारी कर दिया गया है। जिसे देख फैंस के होश उड़ गए है, ये टीज़र सोमवार रात को कलर्स टीवी द्वारा शेयर किया गया है। इस बार भी शो में तहलका मचने वाला है। साथ ही बिग बॉस 18 के लिए होस्ट के रूप में सलमान की वापसी भी कन्फर्म हो गई हैं।
ऐसी होगी शो की थीम
शो 'बिग बॉस' का कलर्स टीवी ने प्रोमो शेयर किया है जिसमें आपको सलमान की आवाज सुनाई देगी। इस बार शो में 'बिग बॉस देखेंगे घरवालों का भविष्य अब होगा टाइम का तांडव।' पोस्ट को शेयर करने के बाद कैप्शन में लिखा है, 'होगी एंटरटेनमेंट की पूरी इच्छा जब टाइम का तांडव लेकर आएगा बिग बॉस में एक नया ट्विस्ट। क्या आप सीजन 18 के लिए तैयार हैं? देखिए बिग बॉस 18, जल्दी ही कलर्स और जियो सिनेमा पर।' अभी फ़िलहाल किसी भी कंटेस्टेट का नाम सामने नहीं आया है।
कंटेस्टेंट के नाम का नहीं हुआ खुलासा
अभी तक शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट का नाम सामने नहीं आई है। परन्तु कुछ रूमर्स की माने तो इसमें निया शर्मा शो की पहली कंटेस्टेंट के रूप में चुनी गई हैं। बता दें कि निया इससे पहले रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 8' का हिस्सा रह चुकी हैं, जिसमें वह फाइनलिस्ट थीं। इसके अलावा अंजलि आनंद, डॉली चायवाला, समीरा रेड्डी, चाहत पांडे और कशिश कपूर भी बिग बॉस 18 में नजर आ सकते हैं।