राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bhaiya Ji Teaser: रिलीज़ हुआ मनोज बाजपेयी की फिल्म भैया जी का टीजर, दिखेगा जबरदस्त एक्शन

11:09 AM May 06, 2024 IST | Anjali Soni
Bhaiya Ji Teaser(photo-google)

Bhaiya Ji Teaser: मनोज बाजपेयी की अपकमिंग फिल्म भैया जी का टीज़र मेकर्स द्वारा जारी किया गया है। बदले की कहानी में मनोज नायक की भूमिका निभाते हैं, जो एक खतरनाक काम करने के लिए निकलते हैं। इस फिल्म में जोया हुसैन, विपिन शर्मा, जतिन गोस्वामी और सुविंदर विक्की सभी बड़े स्टार्स शामिल है। अपूर्व सिंह कार्की द्वारा निर्देशित यह फिल्म 24 मई सिनेमाघरों देखने के लिए उपलब्ध है।

ऐसा है फिल्म का ट्रेलर

ट्रेलर की बात करें तो शुरुआती में ही आपको ऐसे सीन देखने को मिलेंगे जिसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। सबसे पहले ही आपको हाथापाई और शवों को घसीटते हुए लोगों को दिखाया गया है। इस फिल्म में मनोज द्वारा निभाया गया किरदार, भैया जी, दोषी पक्षों की तलाश करने और प्रतिशोध की शपथ लेने के लिए प्रेरित होता है। फिल्म में आपको जबरदस्त एक्शन दिखाया गया है मनोज अपने अंदर के गुस्से को बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। सभी यूजर्स फिल्म के टीज़र को देख अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

इस किरदार में दिखेंगे एक्टर

मनोज बाजपेयी हमेशा से ही अपना बेस्ट देते हैं उनका हर बार एक अलग किरदार देखने को मिलता है। इस फिल्म में भी एक्टर ने अपराधी, एक पुलिस अधिकारी, एक खुफिया एजेंट, एक अमीर गुलमोहर निवासी आदि की भूमिका निभाते हैं। ये एक मिशन पर लगे हुए है, पिछला कार्य पूरा करने के बाद अगले कार्य पर जाएँ। इस फिल्म से पहले एक्टर साइलेंस: द नाइट आउल बार शूटआउट 2 में नजर आए थे।

यह भी पढ़े: Amazon Prime Video Films: अगर आप भी गर्मियों की छुट्टियों में हो रहे हैं बोर, तो ओटीटी पर देखें ये खास फिल्में

यह भी पढ़े: Shaitaan OTT Release: ओटीटी पर रिलीज़ होगी अजय देवगन की हॉरर फिल्म शैतान, जाने कब और कहां देखें

Tags :
bhaiya ji trailer releaseBhaiyya Ji teaserBhaiyya Ji teaser releasemanoj bajpayee bhaiya ji trailermanoj bajpayee Bhaiyya Ji teaser releasemanoj bajpayee filmsmanoj bajpayee moviesmanoj bajpayee upcoming filmमनोज बाजपेयी की फिल्में
Next Article