• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

BB OTT Season 3: अरमान मलिक की ये हरकत बिग बॉस पर पड़ सकती है भारी, शिवसेना नेता ने दर्ज कराई शिकायत

BB OTT Season 3: बिग बॉस ओटीटी 3 शो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। इस सीजन में अधिकांश कंटेंट क्रिएटर्स को घर के अंदर बुलाया गया है। दो शादियां करने वाले अरमान मालिक भी इस बार अपनी...
featured-img
BB OTT 3

BB OTT Season 3: बिग बॉस ओटीटी 3 शो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। इस सीजन में अधिकांश कंटेंट क्रिएटर्स को घर के अंदर बुलाया गया है। दो शादियां करने वाले अरमान मालिक भी इस बार अपनी दोनों बीवियों के साथ शो का हिस्सा बने हैं। हालांकि इनकी पहली पत्नी पायल शो से बाहर हो चुकी हैं। अरमान कभी लड़ाई की वजह से तो कभी रोमांस की वजह से शो में छाए हुए हैं।

पिछले कुछ दिनों से अरमान मलिक और कृतिका मलिक का एक इंटीमेट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने आते ही जमकर हंगामा मचा दिया था। इस वीडियो में देखा गया कि अरमान मलिक अपनी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक के साथ कंबल के अंदर रोमांस करते नजर आ रहे थे। इस वीडियो को लेकर लोगों ने शो का विरोध करना शुरू कर दिया है।

शिवसेना ने दर्ज कराई शिकायत

अरमान मलिक का यह वायरल वीडियो बिग बॉस को भारी पड़ सकता है। शिव सेना सचिव और प्रवक्ता, विधायक डॉ मनीषा कायंदे ने सोमवार को शो और यूट्यूबर की शिकायत मुंबई पुलिस कमीश्नर विवेक फणसालकर को करवाई है। मनीषा कायंदे का कहना है, कि यह एक फैमली शो है, फिर भी उसमें अश्लील कंटेंट दिखाया जा रहा है। उनका कहना है, कि यह शो अब देखने लायक नहीं बचा है।

शो को बंद करने की मांग

मनीषा कायंदे ने शो को बंद करने की मांग रखी है। उन्होंने यह भी कहा की शो के निर्माता प्रसारण कंपनी और सीईओ के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए। मनीषा कायंदे कहती हैं कि 'बिग बॉस का शो चल रहा है जिसमें यूट्यूबर्स और इंफ्लुएंसर भी हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें देखा जा रहा है कि वह अश्लीलता की सारी हदें पार कर चुके हैं।'

बच्चों पर पड़ता है गलत असर

मनीषा कायंदे वीडियो में आगे कहती हैं कि 'इस शो को बच्चे भी देखते हैं, ऐसे लोगों के जरिए लोगों के दिमाग में गलत मैसेज जा रहा है। उन्होंने कहा ओटीटी कंटेंट को सेंसरशिप के दायरे में लाने की मांग को लेकर केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री से भी मुलाकात करेंगी। वह कहती हैं कि हम प्रसारण मंत्री के पास जाकर उनसे अनुरोध करेंगे कि वे संसद के मौजूदा सत्र में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कानून लाएं।'

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो