Avinash Mishra Eliminated: बिग बॉस 18 से रातों-रात इस कंटेस्टेंट की हुई छुट्टी, घरवालों ने मिलकर निकाला बाहर
Avinash Mishra Eliminated: बिग बॉस 18 में हर सीजन की तरह लड़ाई शुरू हो गई हैं, कंटेस्टेंट लड़ाई करना शुरू हो गए है। बता दें कि बिग बॉस में इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 10 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं। एक तरफ बिगबॉस में रासन के लिए बहुत ही अलग तरह के टास्क दिए गए है। इन टास्क को परफॉर्म करते वक्त घर में जैसे उथल-पुथल मच गई। इसी दौरान बिग बॉस ने अविनाश मिश्रा को घर से बेघर कर दिया।
ऐसा रहा बिग बॉस का नया टास्क
एक अपडेट देने वाले X अकाउंट बिग बॉस तक ने बुधवार के एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है। वीडियो में सभी कंटेस्टेंट्स को एक साथ लिविंग एरिया में बैठे देखा जा सकता है। फिर इस बीच बिग बॉस कहते हैं- 'अगर आप घरवाले चाहते हैं कि घर में राशन आए और घर का भविष्य अच्छा हो तो फिर इसके लिए आप लोगों को अभी के अभी किन्हीं दो सदस्यों को जेल में बंद करना होगा या फिर किसी एक को घर से बेघर करना होगा।'
Tomorrow Promo #BiggBoss18: Avinash get EVICTED from house bcz of HMs votes.pic.twitter.com/OEQyxLRMMi
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) October 15, 2024
इसलिए भड़के अविनाश
इस एलान को सुनते ही अविनाश सभी घरवालों से लड़ने लग जाते हैं। जेल में जाने के बाद अविनाश अरफीन से कहते हैं- 'हम तो चाहते हैं कि अविनाश जेल में जाए, कृप्या मेरे साथ मत उलझो। समझ में आई। किसी में दम नहीं है अकेले बोलने का, मैं बोलता हूं तब सब निकल के आते हैं बाहर।' अविनाश का रूप देखकर रजत दलाल कहते हैं- 'हमने जो रास्ता नहीं चुना था, जो सही नहीं था, लेकिन अविनाश का ये विहेबियर देखने के बाद लगता है कि वही रास्ता चुनना जायज है। हमारे पास 10 वोट हैं, जो उनके एलिमिनेशन के फेवर में हैं।'
.