राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Asha Bhosle Recreated Song Tauba Tauba: 91 साल की आशा भोसले ने 'तौबा तौबा' पर किया गजब डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

91 साल की उम्र में भी आशा भोसले डांस करने की शौकीन हैं और वो कई लोगों के लिए प्रेरणा हैं। हाल ही में उन्होंने विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी स्टारर 'बैड न्यूज़' के सुपरहिट ट्रैक 'तौबा तौबा' पर शानदार डांस किया है। आशा जी ने पंजाबी सिंगर करण औजला के गाये हुए गाने पर अपने क्लासिक डांस स्टेप्स दिखाए हैं।
04:36 PM Dec 30, 2024 IST | Anjali Soni

Asha Bhosle Recreated Song Tauba Tauba: आशा भोसले 91 साल की उम्र में भी डांस की दीवानी हैं, आज भी यह कई लोगों के लिए प्रेरणा है। गायिका आशा भोसले ने हाल ही में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी स्टारर 'बैड न्यूज' के सुपरहिट ट्रैक 'तौबा तौबा' पर शानदार डांस कर दर्शकों को दंग कर दिया। बता दें कि आसा भोसले ने पंजाबी सिंगर करण औजला के गाये हुए गाने पर अपने क्लासिक डांस का तड़का लगा दिया है। अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उनके डांस के फैंस ही नहीं करण औजला भी दीवाने हो गए है।

आशा भोसले ने लगाए तौबा तौबा पर ठुमके

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं, ये वीडियो दुबई के इवेंट का है। इस वीडियो में आशा भोसले वह व्हाइट साड़ी पहने दिखाई दे रही है और उनके डांस मूव्स देख सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं। इसके साथ ही सिंगर ने आनंद तिवारी की कॉमेडी फिल्म 'बैड न्यूज' से करण औजला का तौबा तौबा गाना भी गाया। वीडियो में उन्होंने फिल्म में विक्की कौशल द्वारा किए गए ट्रैक का सिग्नेचर स्टेप भी रीक्रिएट किया। इस वीडियो को देख फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

आशा भोसले के फैन हुए करण औजला

करण औजला ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर आशा भोसले के लिए एक नोट लिखा, '@asha.bhosle जी, संगीत की देवी है, उन्होंने तौबा तौबा गाया… जो एक ऐसा गीत जिसे छोटे गांव में पले-बढ़े एक बच्चे द्वारा लिखा गया है, जिसके परिवार का संगीत से कोई नाता नहीं है और ना ही उसे म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट का कोई ज्ञान है। एक ऐसे व्यक्ति द्वारा बनाई गई गाने की धुन जो कोई भी नहीं बजाता है। इस गाने को न केवल प्रशंसकों बल्कि संगीत कलाकारों के बीच भी बहुत प्यार मिला है, लेकिन यह पल मैं कभी नहीं भूलूंगा। मैं आभारी हूं कि आपने मेरे गाने को इस तरह से पेश किया।'

Tags :
Asha BhosleAsha Bhosle Recreated Song Tauba TaubaBad News Song Tauba TaubaKaran AujlaVicky KaushalVicky Kaushal Film Bad NewsVicky Kaushal Song Tauba Taubaआशा भोसलेआशा भोसले ने तौबा तौबा गाना रीक्रिएट कियाकरण औजलाविक्की कौशल
Next Article