राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Arti Singh Bidaai Video: विदाई के समय आरती सिंह का रो-रो के हुआ बुरा हाल, पति दीपक चौहान ने इस तरह रखा ख्याल

11:16 AM Apr 28, 2024 IST | Anjali Soni
featuredImage featuredImage
Arti Singh Bidaai Video(photo-google)

Arti Singh Bidaai Video: गोविंदा की भांजी आरती सिंह की शादी हो गई है जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। एक्ट्रेस की शादी में उनका परिवार, दोस्त और कई सितारें मौजूद थे। अब सोशल मीडिया पर आरती सिंह के शादी से जुड़े कई वीडियो सामने आए है जिसमें अपने शादी की रस्मों को करती हुई नजर आ रही है। जिसमें से उनके विदाई के वीडियो को बहुत पसंद किया जा रहा है।

विदाई के समय रोने लगी आरती

वायरल वीडियो में आरती सिंह विदाई के समय में वह बहुत ज्यादा इमोशनल हो रही है, क्यूंकि वह अपने परिवार से बहुत ज्यादा जुडी हुई है। परन्तु इस दौरान उनके पति ने सबका दिल जीत लिया है, वह आरती को रोता हुआ नहीं देख पाते हैं। तो वह उन्हें प्यार से शांत करवाने लगते हैं, सभी फैंस न्यूली वेड जोड़ी को बहुत प्यार दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

इस तरह ससुराल में हुई एंट्री

आरती ने अपने ससुराल में जबरदस्त तरीके से एंट्री की है, वह कार चला कर ससुराल में जा रही है। साथ ही आरती की गाडी फूलों से सजी हुई है, इस दौरान कृष्णा की कॉमेडी देखने लायक है। वह कह रहे हैं हमारी लड़की लड़का लेकर भाग गई। आरती के लुक की बात करें तो वह हर ऑउटफिट में खूबसूरत लग रही है। एक्ट्रेस अपने शादी के जोड़े में बहुत प्यारी लग रही है।

यह भी पढ़े: Salman Khan House Firing: सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामला, क्राइम ब्रांच ने बरामद की पिस्टल और जिंदा कारतूस

आपको खबरों से रखेगा अपडेट

देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। राजस्थान फर्स्ट न्यूज़ पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें