राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Old Money Teaser: सलमान खान के साथ सॉन्ग ओल्ड मनी में जलवा दिखाएंगे एपी ढिल्लों, आउट हुआ टीज़र

Old Money Teaser: एपी ढिल्लों के सॉन्ग का तो हर कोई दीवाना है। ऐसे में सॉन्ग बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के साथ हो तो बात ही क्या करनी। बता दें कि ओल्ड मनी सॉन्ग जिसका सभी बेसब्री से इंतज़ार...
12:49 PM Aug 06, 2024 IST | Anjali Soni
Old Money Teaser(photo-google)

Old Money Teaser: एपी ढिल्लों के सॉन्ग का तो हर कोई दीवाना है। ऐसे में सॉन्ग बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के साथ हो तो बात ही क्या करनी। बता दें कि ओल्ड मनी सॉन्ग जिसका सभी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इसका टीज़र रिलीज़ हो गया है, जिसमें आपको जबरदस्त नजारा देखने को मिल रहा है। सॉन्ग में सलमान खान सिंगर एपी ढिल्लों को चेतावनी देते नजर आ रहे हैं। सॉन्ग में एपी ढिल्लों का अलग रूप देख बेहद मजा आ रहा है, गाने के टीज़र ने ही फैंस को दीवाना बना दिया है। तो वहीं पूरा गाना कैसा होने वाला है इसका सभी को बेसब्री से इंतजार है।

सलमान खान ने शेयर किया टीज़र

इस सॉन्ग के टीज़र को खुद सलमान खान से सोशल मीडिया पर शेयर किया है। सॉन्ग के टीज़र को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन भी दिया जिसमें उन्होंने लिखा- ओल्ड मनी 9 अगस्त को रिलीज हो रहा है। सलमान खान का ये अंदाज देख सभी फैंस बहुत खुश हो गए हैं। इस पोस्ट को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है पोस्ट।

फैंस ने बेहद पसंद कि पोस्ट

सलमान खान के पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा- सल्लू भाई किंग हैं, वहीं दूसरे ने लिखा- जलवा है अपने सलमान भाई का एक अन्य यूजर ने लिखा कुछ नया आ रहा है। बता दें कि एपी ढिल्लों सॉन्ग ब्राउन मुंडे के बाद से ही दुनिया में छा गए है। अब सलमान खान और एपी ढिल्लों को एक साथ देखने के लिए फैंस बेहद एक्साइटेड है।

ऐसा है सॉन्ग का टीजर

सॉन्ग के टीजर में एपी ढिल्लों को कोई आकर उठाता है उसके बाद दोनों तैयार होकर जाने लगते हैं। इसके बाद दोनों नीचे आते हैं, और कार के साइड से सलमान खान बाहर आते हैं। जिसके बाद सलमान खान पूछते हैं कहां जा रहे हो, फिर एपी जवाब देते हैं भाई आधे घंटे में आ जाएंगे। सलमान खान एपी को चेतावनी देते हैं। लास्ट में एपी ढिल्लों जोर-जोर से हंसने लगते हैं।

Tags :
AP Dhillonold moneyold money teaserold money teaser videoold money viral videoSalman Khanएपी ढिल्लोंपुराना पैसापुराने पैसे का टीज़रपुराने पैसे का टीज़र वीडियोपुराने पैसे का वायरल वीडियोसलमान खान
Next Article