राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

AP Dhillon Delhi Concert: एपी ढिल्लों ने फैंस को किया हैरान, सिंगर के कॉन्सर्ट में दो मशहूर स्टार्स की हुई एंट्री

एपी ढिल्लों ने 14 दिसंबर को दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में अपने ब्राउनप्रिंट 2024 टूर के तहत एक शानदार कॉन्सर्ट किया। कॉन्सर्ट में उन्होंने अपने हिट गाने जैसे 'एक्सक्यूज', 'ब्राउन मुंडे', 'समर हाई' और 'दिल नू' गाए, जिसने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
03:46 PM Dec 15, 2024 IST | Anjali Soni

AP Dhillon Delhi Concert: सिंगर एपी ढिल्लों ने शनिवार, 14 दिसंबर की रात भारत की राजधानी के इंदिरा गांधी स्टेडियम में अपना जबरदस्त कॉन्सर्ट किया। सिंगर इस समय ब्राउनप्रिंट 2024 टूर की वजह से चर्चा में बने हुए है। सिंगर ने हाल ही में दिल्ली में कॉन्सर्ट किया और फैंस का दिल जीत लिया। कॉन्सर्ट और भी खास तब बन गया जब अचानक से स्टेज पर जैजी बी और हनी सिंह ने एंट्री ली। सभी सिंगर्स को एक साथ देख फैंस हैरान हो गए, तीनों के गाने सुन फैंस अपने आपको डांस करने से रोक नहीं पाए।

एपी ढिल्लों ने दिया सरप्राइज

कॉन्सर्ट में जैजी बी ने 'दिल लुटिया' तो वहीं हनी सिंह ने 'मिलियनेयर' के साथ धूम मचा दिया। । एपी ढिल्लों ने अपने द ब्राउनप्रिंट 2024 इंडिया टूर के साथ दिल्ली में धूम मचा दी। इसके साथ ही एपी ढिल्लों ने 'एक्सक्यूज', 'ब्राउन मुंडे', 'समर हाई' और 'दिल नू' जैसे गानो से फैंस का दिल जीता लिया। फैंस की खुशी तब डबल हो गई जब ढिल्लों ने शिंदा कहलों के साथ मिलकर 'बोरा बोरा' और 'ओल्ड मनी' जैसे अपने नए ईपी के ट्रैक गए। ये सरप्राइज फैंस को हमेशा याद रहने वाला है।

दो मशहूर सिंगर ने मचाई धूम

एपी ढिल्लों ने अपने जबरदस्त गानों से धामका किया। इसके साथ ही हनी सिंह ने 'ब्राउन रंग', 'मखना' और 'डोपशोप' जैसे अपने लोकप्रिय गानों की प्रस्तुति दी। जैजी बी ने 'जीने मेरा दिल लुटिया' और 'पार्टी गेटिंग हाट' गानों से समां बांध दिया। अमृतपाल सिंह ढिल्लों जिन्हे एपी ढिल्लों के नाम से जानते हैं। साल 2019 में एपी ढिल्लों ने अपना पहला पंजाबी ट्रैक 'फरार' और 'टॉप बॉय' रिलीज किया। सिंगर ने देश-विदेश में अपना नाम बनाया है, एपी ढिल्लों के सॉन्ग का हर कोई दीवाना है।

यह भी पढ़े: Allu Arjun Arrested: फिल्म सुपरहिट होने के बाद हिरासत में लिए गए अल्लू अर्जुन, जानें पूरा मामला

Tags :
AP Dhillon Concert DelhiAP Dhillon Delhi concertAP Dhillon Dilli ka Dil luteyaAP Dhillon musicAP Dhillon songsAP Dhillon The Brownprint 2024 TourAP Dhillon The Brownprint India TourAP Dhillon with Honey Singh and Jazzy B
Next Article