Anupam Kher Share Post: अयोध्या में BJP की हार से निराश हुए अनुपम खेर, एक्टर ने शेयर किया लोकसभा चुनाव नतीजों के बीच नोट
Anupam Kher Share Post: इस बार लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों पर बॉलीवुड के कई सितारों के भी रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने अपने ऑफिसियल अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में एक्टर ने कुछ भी साफ-साफ नहीं लिखा, परन्तु उनका इशारा चुनाव नतीजों पर ही है। बता दें कि लोकसभा चुनाव रिजल्ट में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए ने 292 सीटों पर जीत हासिल की है। परन्तु कुछ क्षेत्रों में बीजेपी को हार भी देखने को मिली। जिसमें अयोध्या लोकसभा सीट भी शामिल है। इस बात से नाराज होकर अनुपम खेर ने ये पोस्ट शेयर की हैं।
अयोध्या में बीजेपी की हार पर अनुपम खेर का रिएक्शन
अनुपम खेर बीजेपी के बड़े समर्थक रहे हैं और हमेशा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सपोर्ट करते नजर आए है। एक बार नहीं अनुपम खेर ने ऐसी कई पोस्ट बीजेपी के सपोर्ट में शेयर की हैं। इस बार लोकसभा चुनाव के नतीजों को देख आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड अभिनेता भी चकित हैं। जिसके बाद अनुपम खेर ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बीजेपी को सपोर्ट करते हुए ईमानदारी पर अपनी बात रखी है।
अभिनेता की पोस्ट
अनुपम खेर ने लिखा- 'कभी-कभी सोचता हूं कि ईमानदार व्यक्ति को बहुत ज्यादा ईमानदार नहीं होना चाहिए । जंगल में सीधे तने वाले पेड़ सबसे पहले काटे जाते हैं । बहुत ज्यादा ईमानदार व्यक्ति को सबसे ज्यादा कष्ट उठाने पड़ते हैं। पर फिर भी वो अपनी ईमानदारी नहीं छोड़ते। इसलिए करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनता है।' साथ ही पोस्ट शेयर कर एक्टर ने कैप्शन में लिखा- 'सच्चाई...'
कंगना रनौत को राजनीति जीत के लिए बधाई
अनुपम खेर ने कंगना रनौत की जीत पर उनको बधाई दी। एक्टर ने कंगना रनौत के लिए एक पोस्ट भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा 'आपकी बड़ी जीत पर बधाई! आप एक रॉकस्टार हैं। आपकी यात्रा बहुत प्रेरणादायक है! आपके और मंडी और हिमाचलप्रदेश के लोगों के लिए बहुत खुशी की बात है। आपने बार-बार साबित किया है कि अगर कोई केंद्रित हो और कड़ी मेहनत करे तो "कुछ भी हो सकता है"! जय हो