राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Anant And Radhika Wedding Rumours: क्या अनंत और राधिका की शादी में आने के लिए बॉलीवुड गेस्ट को दिए गए थे पैसे? इस एक्ट्रेस ने बताया सच

Anant And Radhika Wedding Rumours: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी हो चुकी हैं। दोनों की शादी में बड़े-बड़े सितारे भी शामिल हुए थे, परन्तु सितारों के शादी में शामिल होने से ये चर्चाएं शुरू हुईं कि इन सितारों...
12:02 PM Sep 18, 2024 IST | Anjali Soni
Anant And Radhika Wedding Rumours

Anant And Radhika Wedding Rumours: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी हो चुकी हैं। दोनों की शादी में बड़े-बड़े सितारे भी शामिल हुए थे, परन्तु सितारों के शादी में शामिल होने से ये चर्चाएं शुरू हुईं कि इन सितारों को पैसा देकर बुलाया गया है। इस बात पर एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने चुप्पी तोड़ी है और उन्होंने इस बात की सच्चाई शेयर की हैं। साथ ही अनन्या ने अनंत और राधिका के रिश्ते को लेकर भी बात की।

इन गेस्ट को दिया गया था पैसा

अनन्या पांडेय ने इस बात पर जोर दिया और बताया कि वह अंबानी की शादी में इसलिए शामिल हुईं क्योंकि अनंत और राधिका उनके दोस्त हैं। उन्होंने इन सभी अफवाहों को झूठा साबित कर दिया। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अनन्या से अनंत की बारात में उनके जबरदस्त डांस को लेकर कई सवाल किए। जिनके जवाब में अनन्या ने कहा, 'वे मेरे दोस्त हैं। मुझे समझ में नहीं आता कि लोग ऐसा क्यों सोचते हैं। जाहिर है, मैं अपने दोस्तों की शादी में पूरे दिल से नाचूंगी। मुझे प्यार का जश्न मनाना पसंद है।'

ऐसा है अनंत और राधिका का रिश्ता

एक्ट्रेस ने अनंत और राधिका के रिश्ते को लेकर भी बहुत खुलसा किए है। जिसमें उन्होंने कहा,'शादी से एक बड़ी सीख यह मिली कि बहुत कुछ हो रहा था, लेकिन जब भी अनंत और राधिका एक-दूसरे को देखते थे तो सिर्फ प्योर लव ही नजर आता था। ऐसा लगता ता जैसे उनके पीछे वायलिन बज रहे हों। यही कुछ ऐसा है जो मैं अपने जीवन में चाहती हूं। चाहे कितनी भी मुश्किलें क्यों न हों, आप और वो शख्स और रिलेशन को शेयर करते हैं।'

अनन्या पांडे वर्कफ्रंट

अनन्या पांडे की काम की बात करें तो वो अपनी हाल ही में रिलीज़ हुए फिल्म ‘कॉल मी बे’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। ये सीरीज लोगों को पसंद आ रही है और इसके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। अब जल्द ही एक्ट्रेस 'सीटीआरएल' में नजर आएंगी। इसके साथ ही वह बहुत से अपकमिंग प्रोजेक्ट में भी दिखने वाली हैं।

Next Article