• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Radhika Merchant Princess Look: प्री-वेडिंग में डिज्नी प्रिंस-प्रिंसेस बने नजर आए अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट, सामने आई क्रूज पार्टी से ये लेटेस्ट तस्वीरे

Radhika Merchant Princess Look: राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की दूसरी प्री-वेडिंग फंक्शन को खत्म हुए काफी समय हो गया है। अब सोशल मीडिया पर इवेंट से जुडी कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। अंबानी परिवार की लेडीज...
featured-img
Radhika Merchant Princess Look(photo-google)

Radhika Merchant Princess Look: राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की दूसरी प्री-वेडिंग फंक्शन को खत्म हुए काफी समय हो गया है। अब सोशल मीडिया पर इवेंट से जुडी कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। अंबानी परिवार की लेडीज के स्टाइल और आउफिट की चर्चा होती रहती हैं। ऐसे में राधिका मर्चेंट की तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह डिज्नी की प्रिंसेस लग रही हैं। राधिका मर्चेंट का अंदाज और अवतार बिल्कुल एक राजकुमारी की तरह लग रहा है। सोशल मीडिया पर राधिका मर्चेंट की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।

ऐसा था होने वाली दुल्हन का लुक

वायरल फोटोज में राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी को एक साथ देखा जा सकता है। इसके साथ ही राधिका कैमरे की तरफ देख बहुत ही प्यारी स्माइल दे रही हैं। राधिका के लुक की बात करें तो उन्होंने हल्का नीला प्रिंसेज गाउन पहना है, जिसके साथ मैचिंग ज्वेलरी भी वियर की हैं। साथ अपने बालों को पोनीटेल में खूबसूरत तरीके से बांधा था। वहीं अनंत अबानी ने ब्लैक सूट कैरी किया है, ब्लैक ब्लेजर के कपड़े पर शैडो प्रिंट था, जिसमें डायमंड जड़े बोल्ड लैपल्स थे। दोनों एक साथ बेहद अच्छे लग रहे थे। राधिका के ऑउटफिट की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं और इसे 'अलादीन' की जैस्मिन बता रहे हैं।

इस दिन शादी होगी अनंत-राधिका की शादी

शादी समारोह अगले महीने 12 जुलाई से शुरू होंगे। मेहमानों को सलाह दी गई है कि सभी गेस्ट का ड्रेस कोड भारतीय संस्कृति से जुड़ा होगा। इसके बाद शनिवार, 13 जुलाई शुभ आशीर्वाद या दिव्य आशीर्वाद का दिन होगा और इसमें भी ड्रेस कोड भारतीय होगा। ये सभी समारोह बीकेसी में जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित किए जाएंगे, जो एक बहुत बड़ा विवाह स्थल बन गया है।

यह भी पढ़े: Natasa Stankovic Post: नताशा स्टेनकोविक ने डाइवोर्स की अफवाहों पर लगाया ब्रेक, एक बार फिर शेयर की खास फोटो

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो