Anant- Radhika Sangeet: अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट का संगीत रहा बेहद खास, जस्टिन बीबर से लेकर सलमान खान ने बनाया माहौल
Anant-Radhika Sangeet: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का संगीत बेहद खास और जबरदस्त रहा। सोशल मीडिया पर लगातार संगीत की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। संगीत में कुछ ऐसे खास पल भी रहे जो लोगों को हमेशा याद रहेंगे। मशहूर हस्तियों ने संगीत में अपना जबरदस्त जलवा दिखाया, इसके साथ ही संगीत की सजावट भी दिल खुश करने वाली थी। सभी स्टार्स बेहद कमाल लग रहे थे, अंबानी परिवार की शानदार परफॉर्मेंस ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा लिया। चलिए संगीत में और क्या खास हुआ सभी की डिटेल जानते हैं।
जस्टिन बीबर ने लगाई महफिल में आग
पॉप स्टार जस्टिन बीबर खास संगीत में परफॉर्म करने के लिए भारत आए। सिंगर ने 'बेबी', 'लव योरसेल्फ़' और 'बॉयफ्रेंड' जैसे सॉन्ग पर परफ़ॉर्म कर अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के संगीत को बेहद खास बना दिया। इसके साथ ही संगीत में जावेद जाफरी की बेटी अलाविया जाफरी को जस्टिन स्टेज पर लाते हैं और प्यार से गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इस फैन गर्ल मोमेंट को बहुत पसंद किया जा रहा है।
सलमान खान ने किया अनंत अंबानी संग डांस
सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अनंत अंबानी के साथ एक्टर डांस कर रहे हैं। जिसके बाद अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की संगीत नाइट बेहद खास हो गई। दोनों ने मिलकर सलमान के मशहूर गाने 'ऐसा पहली बार हुआ है' पर कमाल का डांस किया। इसके बाद सलमान खान ने 'ऊ जाने जाना' पर अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस देकर सभी को खुश कर दिया।
आलिया भट्ट ने लगाए अपने ठुमके से चार चांद
बता दें कि एक वीडियो में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट 'शो मी द ठुमका' गाने पर मस्ती से डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। जिसमें आलिया और रणवीर का लुक कमाल लग रहा है। साथ ही रणबीर कपूर ने अनंत अंबानी के साथ ही मस्ती करने में कोई कमी नहीं छोड़ी। दोनों कपल अनंत अंबानी संग जबरदस्त ठुमके लगाते हुए नजर आए।
इस दिन होगी अनंत और राधिका की शादी
अंबानी फैमिली इस समय अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की तैयारी में बिजी हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को सात फेरे लेंगे। अभी अंबानी परिवार अपने खास मेहमानो को कार्ड बांटने में लगे हुई हैं। बता दें कि शादी से पहले अनंत अंबानी माता कृष्ण काली के दर्शन करने पहुंचे और साथ ही मंदिर में जाकर शादी का न्योता भी दिया।
.