• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Anant Ambani Wedding: अनंत अंबानी की बारात में एन्जॉय करते नजर आए बॉलीवुड के स्टार्स, हिमेश के गाने पर झूमीं अंबानी परिवार की बड़ी बहु

Anant Ambani Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शादी करेंगे। इससे पहले अनंत अंबानी की धूमधाम से बारात निकली हैं, जिसमें सभी सितारें नजर आए। बता दें कि शादी से पहले सभी परिवार वाले एंटीलिया...
featured-img
Anant Ambani Wedding(photo-google)

Anant Ambani Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शादी करेंगे। इससे पहले अनंत अंबानी की धूमधाम से बारात निकली हैं, जिसमें सभी सितारें नजर आए। बता दें कि शादी से पहले सभी परिवार वाले एंटीलिया से जियो वर्ल्ड कन्वेंश सेंटर पहुंचे। जहां दूल्हे राजा को फूलों से सजी लक्जरी कार से विवाह स्थल तक जाते हुए देखा जाता है। सोशल मीडिया पर अनंत की बारात का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

अनंत अंबानी की शादी में इन सितारों ने की मस्ती

अनंत अंबानी की बारात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में WWE रेसलर और हॉलीवुड स्टार जॉन सीना, बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर और प्रियंका चोपड़ा, निक जोनास अपने ठुमके लगाते दिख रहे हैं। साथ ही अपने पसंदीदा गानों पर दूल्हा बने अनंत भी नाचने लगते हैं। वीडियो में सबका जोश साफ़ नजर आ रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

रणवीर-अर्जुन ने अपने डांस से बनाया लोगों को दीवाना

अनंत और राधिका की बारात में बॉलीवुड सितारे भी मौजूद है और इसमें सभी अपना जोश दिखा रहे हैं। ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर को बारात में हार्डी संधू के गाने 'बिजली बिजली' पर नाचते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में देख सकते हैं कि अर्जुन कपूर ने कमाल कुर्ता वियर किया है। जिसके पीछे 'मेरे यार की शादी है' लिखा हुआ था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

प्रियंका ने निक संग किया डांस

अनंत अंबानी की बारात में सभी सितारों के साथ प्रियंका चोपड़ा ने भी पति निक जोनास संग डांस किया। कपल को मस्ती के मूड में देखा गया। अनंत की बारात से दोनों का डांस वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रियंका संग पति निक जोनास, अनिल कपूर और आकाश अंबानी गोविंदा के गाने 'मैं तो रस्ते से जा रहा था' पर झूमते देखा जा सकता है। इस समय हर तरफ बस अनंत अंबानी की शादी की चर्चा हो रही हैं।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो