राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Amitabh Bachchan: भारत की जीत पर बिग-बी ने कही ये बात, मैंने बंद कर दिया था टीवी

हाल ही में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में भारत ने 44 रनों से जीत हासिल की
01:20 PM Mar 03, 2025 IST | Jyoti Patel
Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan: इन दिनों चल रही चैंपियंस ट्रॉफी का खुमार बॉलीवुड स्टार पर भी चढ़ा हुआ है। हाल ही में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में भारत ने 44 रनों से जीत हासिल की। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और न्यूजीलैंड को 249 रन का लक्ष्य दिया। भारतीय टीम में शानदार गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की ने 45.3 ओवर में 205 रनों पर ढेर कर दिया। इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने खुशी जाहिर करते हुए टीम इंडिया को बधाई दी। बिग बी ने बताया की उन्होंने टीवी बंद कर दिया था, उन्हें लगा कि टीम इंडिया हार जाएगी।

बिग बी ने ब्लॉग में लिखा

बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा, "हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच जीत लिया... कमाल है... बीच में मुझे लगा कि हम हार जाएंगे, इसलिए मैंने टीवी बंद कर दिया... और कुछ मीटिंग के बाद वापस आया और बूम!! हम जीत गए... बधाई हो भारत... क्या खेल था..। बता दे, भारत ने रविवार को चैंपियन ट्रॉफी के मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर ग्रुप ए में पहले पायदान पर जगह बनाई। अब मंगलवार को भारत और ऑस्टेलिया की सेमीफाइनल में भिड़ंत होगी ।

क्रिप्टिक ट्वीट के कारण आए थे चर्चा में

कुछ दिनों पहले 28 फरवरी को, बिग बी ने एक क्रिप्टिक ट्वीट किया। जिससे फैंस को चौंका दिया, जिसमें बस इतना लिखा था, "जाने का समय आ गया है." इस पोस्ट के कारण फैंस ने कई तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए। फैंस ने सोचा की अमिताभ फिल्मों और अपने शो "कौन बनेगा करोड़पति" से संन्यास लेने जा रहें हैं। जब दर्शकों ने उनके ट्वीट "जाने का समय हो गया है" के बारे में पूछा, तो बिग-बी ने हँसते हुए जवाब दिया, "एक पंक्ति थी जिसमें कहा गया था, 'जाने का समय हो गया है...' तो इसमें क्या गलत है? फैन ने पूछा "आप कहाँ जा रहे हैं? इस पर अभिनेता ने जवाब दिया, "इसका मतलब है कि अब जाने का समय हो गया है..." उनकी बात पूरी होने से पहले ही दर्शकों ने एक स्वर में कहा, "आप यहां से कहीं नहीं जा सकते.

इसके बाद बिग-बी ने सभी अफवाहों का खंडन करते हुए कहा, अरे भाई साहब, अब मेरे काम पर जाने का समय हो गया है... आप लोग क्या कह रहे हैं! और जब हम यहां 2 बजे काम खत्म करते हैं, तब तक मैं घर पहुंचता हूं, तब तक 1-2 बज चुके होते हैं। मैं लिख रहा था, और मुझे इतनी नींद आ गई कि मैं वहीं सो गया... 'जाने का समय हो गया', और मैं बस सो गया!

ये भी पढ़ें : Honey Singh: हनी सिंह ने यूट्यूब पॉडकास्ट पर उनका मजाक उड़ाने वाले ट्रोल्स को लगाई लताड़

Tags :
amitabh bachchanamitabh Bachchan ageamitabh Bachchan newsamitabh Bachchan news in hindiamitabh Bachchan on india winsIND vs NZindia defeated New ZealandNew Zealandnew zealand vs indiaTeam India
Next Article